Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली से मुंबई और बेंगलुरु की उड़ान अब 14 जून से होगी शुरू, जानिये पहले क्यों हो गई थी कैंसिल

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 01 Jun 2021 02:59 PM (IST)

    लंबी दूरी के लिए बरेली एयरपोर्ट से मुंबई और बेंगलुरू की उड़ान के लिए निजी क्षेत्र की कंपनी इंडिगो ने एक बार फिर शेड्यूल 14 जून के लिए प्रस्तावित किया है। रक्षा मंत्रालय ने एयरबस को उनके रनवे पर उतारने के लिए त्रिशूल एयरबेस के अधिकारियों से संपर्क किया था।

    Hero Image
    रक्षा मंत्रालय से एनओसी नहीं मिलने के चलते 29 अप्रैल को प्रस्तावित शेड्यूल हुआ था स्थगित।

    बरेली, जेएनएन। लंबी दूरी के लिए बरेली एयरपोर्ट से मुंबई और बेंगलुरू की उड़ान के लिए निजी क्षेत्र की कंपनी इंडिगो ने एक बार फिर शेड्यूल 14 जून के लिए प्रस्तावित किया है। रक्षा मंत्रालय ने एयरबस को उनके रनवे पर उतारने के लिए त्रिशूल एयरबेस के अधिकारियों से संपर्क किया था।निजी क्षेत्र की एयरलाइन इंडिगो को 29 अप्रैल से मुंबई के लिए, जबकि पहली मई से बेंगलुरू के लिए उड़ान देनी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिगो का स्टाफ बरेली टर्मिनल पर आकर दौरा कर चुका है। जरूरी सुझाव के मुताबिक एप्रेन और टैक्सीपॉथ में बदलाव किए जा चुके है। अब एयरबस को बरेली टर्मिनल पर लाने के लिए त्रिशूल एयरबेस यानी वायु सेना की अनुमति की आवश्यकता है। यही वजह है कि एक रिपाेर्ट रक्षा मंत्रालय को भेजी गई। फिर कोविड संक्रमण बढ़ने के बाद सभी कवायद थम सी गई।मौजूद समय में एलायंस की उड़ान बरेली से दिल्ली के बीच जारी है।

    अब एक बार फिर प्रस्तावित शेड्यूल 14 जून के लिए जारी हुआ है।बरेली एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि रक्षामंत्रालय की एनओसी पर अभी भी चर्चा चल रही है। वायुसेना की तरफ से हमें बताया जाना शेष है। इंडिगो ने 14 जून के लिए प्रस्तावित शेड्यूल दोबारा जारी किया है।