Bareilly To Delhi Flight : अब बरेली से हर रोज दिल्ली की उड़ान, उड्डयन मंत्रालय बोला- बरेली के लोगों को होगा फायदा
Bareilly To Delhi Flight सरकारी क्षेत्र की एयरलाइन एलायंस एयर अब दिल्ली एयरपोर्ट के लिए उड़ान प्रतिदिन देगी। नागरिक उड्डयन मंत्री ने मुंबई रूट के लिए इंडिगो एयरलाइन की उड़ान शुरू होने के अवसर पर ये घोषणा की थी।

बरेली, जेएनएन। Bareilly To Delhi Flight : सरकारी क्षेत्र की एयरलाइन एलायंस एयर अब दिल्ली एयरपोर्ट के लिए उड़ान प्रतिदिन देगी। नागरिक उड्डयन मंत्री ने मुंबई रूट के लिए इंडिगो एयरलाइन की उड़ान शुरू होने के अवसर पर ये घोषणा की थी। अब तक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार के लिए बरेली एयरपोर्ट से उड़ान मिल रही थी। लेकिन सरकारी क्षेत्र की एयरलाइन एलायंस एयर अब हफ्ते के सभी दिन बरेली एयरपोर्ट से उड़ान देने जा रही है।
बरेली एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए पहली उड़ान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी आठ मार्च को शुरू हुई थी। एलायंस एयरलाइन की उड़ान शुरू होने के बाद बरेली के लोगों ने लखनऊ, प्रयागराज और गोरखपुर की उड़ान की मांग रखी थी। एलायंस एयरलाइन ने इसके प्रस्ताव उड्डयन मंत्रालय को भेजे हैं। इसके बाद बीती 12 अगस्त को मुंबई एयरपोर्ट के लिए इंडिगो एयरलाइन ने उड़ान शुरू की।
14 अगस्त को बेंगलुरु एयरपोर्ट के लिए उड़ान शुरू हुई। इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये घोषणा की थी कि एलायंस एयर अब सात दिन उड़ान देगी। क्योंकि उसको एयरट्रैफिक अच्छा मिल रहा है। सरकारी क्षेत्र की एलायंस एयर के अधिकारी कोविड की दूसरी लहर के दौरान भी अच्छे एयरट्रैफिक से उत्साहित थे। इसलिए उन्होंने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए 26 अगस्त से अपनी उड़ान को प्रतिदिन कर दिया है।
अच्छे एयर ट्रैफिक से खुश हुआ मंत्रालय
बरेली से अच्छा एयर ट्रैफिक मिलने से उड्डयन मंत्रालय खुश नजर आ रहा है। जिसका लाभ बरेली के लोगों को मिलने की संभावना जताई जा रही है।बरेली एयर पोर्ट से जहां प्रतिदिन दिल्ली की फ्लाइट की सुविधा शुरु हो गई है वहीं यहां से मुंबई और बंगलुरु की भी फ्लाइट चल रही है।इंडिगाे एयर लाइंस ने बरेली से मिलने वाले एयरट्रैफिक को लेकर सर्वे किया था। जो काफी हद तक कारगर दिखाई दे रहा है। हवाई मार्ग से जुड़ने पर बरेली को कारोबार के लिहाज अच्छा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
यात्रियों के अच्छे रेस्पांस के बाद उड्डयन मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। इससे बरेली के लोगों को बहुत फायदा होगा। - राजीव कुलश्रेष्ठ, निदेशक, एयरपोर्ट अथॉरिटी बरेली

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।