किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं करने पर एक्शन, चीनी मिलों की जमीन की गई कुर्क
बरेली में किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान न करने पर केसर और नवाबगंज चीनी मिलों की जमीन कुर्क कर दी गई है। केसर चीनी मिल पर 168 करोड़ और नवाबगंज पर 70 करोड़ रुपये बकाया है। जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है। बहेड़ी चीनी मिल की 11.886 हेक्टेयर जमीन कुर्क की गई है और ओसवाल चीनी मिल को भी सील कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, बरेली। किसानों का बकाया गन्ना मूल्य समय पर भुगतान नहीं करने पर चीनी मिलों की जमीन कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गुरुवार को बहेड़ी स्थित केसर चीनी मिल और नवाबगंज चीनी मिल की जमीन कुर्क की गई।
केसर चीनी मिल पर 168 करोड़ और नवाबगंज चीनी मिल पर 70 करोड़ रुपये किसानों का गन्ना मूल्य बकाया है। भुगतान नहीं होने पर किसानों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। जिलाधिकारी के आदेश पर इन दोनों चीनी मिलों के खिलाफ आरसी पहले ही जारी हो चुकी है। इसके बाद भी बकाया का भुगतान नहीं होने पर अब कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।
बहेड़ी के उपजिलाधिकारी ने बहेड़ी चीनी मिल की 11.886 हेक्टेयर जमीन कुर्क करने का आदेश जारी किया है। इसी क्रम में जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी व नायब तहसीलदार की टीम ने चीनी मिल के मुड़िया फार्म की जमीन कुर्क कर मौके पर लाल झंडी लगा दी। अब इसकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्रवाई किसानों के हित में की गई है। जल्द ही कुर्क की गई जमीन की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि उससे प्राप्त धनराशि से किसानों को उनका बकाया भुगतान किया जा सके।
प्रशासन ने ओसवाल चीनी मिल को किया सील
हाफिजगंज में स्थित ओसवाल चीनी मिल पर किसानों का 70 करोड़ रुपये का बकाया है। जिला प्रशासन चीनी मिल के खिलाफ आरसी पहले ही जारी कर चुका था। गुरुवार को एसडीएम नवाबगंज के निर्देश पर तहसीलदार ने चीनी गोदाम को सील कर नोटिस चस्पा करा दिया। संपत्ति को कुर्क कर परिसर में लाल झंडे लगवाए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।