Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क‍िसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं करने पर एक्‍शन, चीनी म‍िलों की जमीन की गई कुर्क

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 02:49 PM (IST)

    बरेली में किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान न करने पर केसर और नवाबगंज चीनी मिलों की जमीन कुर्क कर दी गई है। केसर चीनी मिल पर 168 करोड़ और नवाबगंज पर 70 करोड़ रुपये बकाया है। जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है। बहेड़ी चीनी मिल की 11.886 हेक्टेयर जमीन कुर्क की गई है और ओसवाल चीनी मिल को भी सील कर दिया गया है।

    Hero Image
    किसानों का बकाया गन्ना मूल्य समय पर भुगतान नहीं करने पर चीनी मिलों की जमीन कुर्क करने की कार्रवाई शुरू।

    जागरण संवाददाता, बरेली। किसानों का बकाया गन्ना मूल्य समय पर भुगतान नहीं करने पर चीनी मिलों की जमीन कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गुरुवार को बहेड़ी स्थित केसर चीनी मिल और नवाबगंज चीनी मिल की जमीन कुर्क की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसर चीनी मिल पर 168 करोड़ और नवाबगंज चीनी मिल पर 70 करोड़ रुपये किसानों का गन्ना मूल्य बकाया है। भुगतान नहीं होने पर किसानों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। जिलाधिकारी के आदेश पर इन दोनों चीनी मिलों के खिलाफ आरसी पहले ही जारी हो चुकी है। इसके बाद भी बकाया का भुगतान नहीं होने पर अब कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।

    बहेड़ी के उपजिलाधिकारी ने बहेड़ी चीनी मिल की 11.886 हेक्टेयर जमीन कुर्क करने का आदेश जारी किया है। इसी क्रम में जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी व नायब तहसीलदार की टीम ने चीनी मिल के मुड़िया फार्म की जमीन कुर्क कर मौके पर लाल झंडी लगा दी। अब इसकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्रवाई किसानों के हित में की गई है। जल्द ही कुर्क की गई जमीन की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि उससे प्राप्त धनराशि से किसानों को उनका बकाया भुगतान किया जा सके।

    प्रशासन ने ओसवाल चीनी मिल को किया सील

    हाफिजगंज में स्थित ओसवाल चीनी मिल पर किसानों का 70 करोड़ रुपये का बकाया है। जिला प्रशासन चीनी मिल के खिलाफ आरसी पहले ही जारी कर चुका था। गुरुवार को एसडीएम नवाबगंज के निर्देश पर तहसीलदार ने चीनी गोदाम को सील कर नोटिस चस्पा करा दिया। संपत्ति को कुर्क कर परिसर में लाल झंडे लगवाए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- प्रेमिका को पाने के लिए पत्नी को बांके से काट डाला, छह महीने पहले ही शुरू हुआ था अफेयर