Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूहेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस से पीएचडी करने वाले छात्रों को प्रतिमाह मिलेगी 12 हजार रूपये स्कालरशिप

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Tue, 29 Mar 2022 02:22 PM (IST)

    Rohilkhand University Scholarship रूविवि कैंपस से रिसर्च प्रवेश टेस्ट के जरिए पीएचडी करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी।विश्वविद्यालय स्कॉलरशिप लेने वाले छात्रों को प्रतिमाह 12 हजार रूपए देगा।इसके लिए छात्र को विवि में अध्यापन कार्य भी करना होगा।

    Hero Image
    रूहेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस से पीएचडी करने वाले छात्रों को प्रतिमाह मिलेगी 12 हजार रूपये स्कालरशिप

    बरेली, जेएनएन। Rohilkhand University PhD Scholarship : एमजेपी रुविवि के रिसर्च प्रवेश टेस्ट के माध्यम से विवि कैंपस से पीएचडी करने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय 12 हजार रुपये प्रतिमाह स्कालरशिप देगा। जिसे टीचिंग असिस्टेंट स्कालरशिप का नाम दिया गया है। इसके तहत पीएचडी करने वाले छात्र को विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों को पढ़ाना भी पड़ेगा। प्रवेश के लिए छात्रों को जहां परीक्षा देनी होगी। वहीं यह स्कालरशिप केवल तीन साल ही मिलेगी। इसमें विवि कोई एक्सटेंशन नहीं देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुविवि की शोध प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। इस बार तकरीबन 3500 छात्रों ने शोध प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है। विवि में पीएचडी की चार सौ सीटों में से दो सौ सीट जेआरएफ के लिए आरक्षित हैं। जिसमें जेआरएफ के स्टूडेंट ही दावेदारी कर रहे हैं।

    वहीं शेष दो सौ सीटों के लिए नौ सौ नेट क्वालीफाई छात्रों ने आवेदन कर दावा पेश किया है। रिसर्च प्रवेश परीक्षा के जरिए आवेदन करने वाले 3500 छात्रों को उन सीटों पर प्रवेश मिलेगा जो नेट क्वालीफाई छात्रों के प्रवेश न लेने से शेष बचेंगी। वहीं विवि प्रशासन सीटों की संख्या बढ़ाने में जुटा है ताकि शोध प्रवेश परीक्षा पास करके आने वाले छात्रों को प्रवेश मिल सकें।

    comedy show banner
    comedy show banner