बरेली एसएसपी अचानक पहुंचे सीबीगंज थाने, जानिए क्या दिए निर्देश
उन्होंने महिला हेल्प डेस्क थाने में मौजूद अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने इंस्पेक्टर सीबीगंज धर्मेंद्र सिंह से आइटीआर में लंकाशायर वालों के संबं ...और पढ़ें

बरेली, जेएनएन। समाधान दिवस पर शनिवार को एसएसपी रोहित सिंह सीबीगंज थाने पहुंच गए। हालांकि उस समय वहां कोई फरियादी मौजूद नहीं था। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क थाने में मौजूद अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने इंस्पेक्टर सीबीगंज धर्मेंद्र सिंह से आइटीआर में लंकाशायर वालों के संबंध में जानकारी ली एवं केस की प्रगति के बारे में पूछा। वहीं आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के बारे में इंस्पेक्टर से तैयारियों के बारे में पूछा और जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव में होने वाले किसी भी विवाद को हल्के में ना लें। शिकायत होने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पुराने विवादो का एक रजिस्टर बनाया जाए और उसमें कितने मामले निस्तारित हुए और कितने लंबित हैं। इसका पूरा ब्यौरा बनाने के निर्देश दिए। एसएसपी ने पूर्व में हुए बंडिया एवं सर्वोदय नगर कॉलोनी में हुए विवादों के बारे में जानकारी ली। साथ ही क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर भी नकेल कसने को कहा। एसएसपी कुछ देर थाने में रुकने के बाद सीबीगंज थाने के लिए प्रस्तावित नई जमीन का मुआयना करने भी पहुंचे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।