शाही व भमोरा थाना प्रभारी लाइन हाजिर, दो दारोगाओं को थानों की कमान... SSP अनुराग आर्य ने पुलिस में किया फेरबदल
बरेली में एसएसपी ने थाना प्रभारियों का फेरबदल किया जिसमें भमोरा और शाही के थाना प्रभारी लाइन हाजिर हुए। इज्जतनगर पुलिस ने होंडा अमेज कार चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की कार और उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे केवल होंडा अमेज को ही निशाना बनाते थे और औजारों से लॉक खोलकर गाड़ी स्टार्ट करते थे।
जागरण संवाददाता, बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार को थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया। भमोरा और शाही थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके स्थान पर दो दारोगाओं को कमान सौंपी गई है। इनके अलावा भी चार अन्य थानेदार बदले गए हैं।
भमोरा थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा को लाइन हाजिर किया गया है। उनके स्थान पर बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर चौकी इंचार्ज सनी चौधरी को कमान सौंपी गई है। सनी चौधरी का का बतौर थाना प्रभारी यह पहला चार्ज है।
सीबीगंज इंस्पेक्टर को फतेहगंज पश्चिमी थाने का प्रभारी बनाया
एसएसपी ने शाही थाना अध्यक्ष अमित कुमार के स्थान पर बारादरी थाना के जोगी नवादा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार को भेजा गया है। इसी तरह से सीबीगंज इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार को फतेहगंज पश्चिमी थाने का प्रभारी बनाया गया। फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर क्राइम सुरेंद्र पाल सिंह को सीबीगंज थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
दो कार चोर गिरफ्तार, सिर्फ होंडा अमेज को ही बनाते थे टारगेट
सात अगस्त की रात महानगर से कार चोरी करने वाले दो लोगों को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से कार के अलावा, तमंचा एक्स टूल किट और अलेंटी किट भी बरामद की। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम लखनऊ के इटौजा निवासी विवेक और मोहिमुल्लापुर निवासी राम किशोर बताया। आरोपितों ने बताया कि वह इन्हीं टूल की मदद से गाड़ी को खोलकर स्टार्ट करते हैं और बाद में उन्हें बेच देते हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपितों की लोकेशन मिली
इज्जतनगर के महानगर निवासी एक महिला ने प्राथमिकी लिखाई कि सात अगस्त की रात उनके घर के बाहर से उनकी होंड अमेज कार चोरी हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो आरोपितों की लोकेशन मिली। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपितों विवेक और राम किशोर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह केवल होंडा अमेज कार को ही चोरी के लिए टारगेट करते हैं। कार मिलने के बाद अलेंटी किट की मदद से गाड़ी का लाक खोलते हैं क्योंकि यह किट किसी भी कार का लाक खोलने में कारगर है। इसके बाद एक्स टूल किट की डाटा केविल स्टेयरिंग के पास लगाकर गाड़ी को स्टार्ट कर लेते हैं।
कार चोरी करने के लिए बरेली आए थे
आरोपितों ने बताया कि महानगर के कार चोरी करने के लिए दोनों आरोपित लखनऊ के विकास क्षेत्र नगर से चोरी की गई होंडा अमेज से आए थे। किसी भी कार को चोरी करने के बाद पहले की हुई कार को वह बेच देते हैं और एक कार को अन्य गाड़ियों की तलाश करने के लिए अपने पास रख देते हैं। आरोपितों ने बताया कि महानगर से चोरी की हुई कार की उन्होंने नंबर प्लेट बदल दी थी और उसी कार से अन्य कारों की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।