Updated: Tue, 01 Jul 2025 08:31 PM (IST)
बरेली में जमीन के लालच में एक बेटे ने अपने पिता और सौतेले भाई को कार से कुचलकर मार डाला। आरोपी ने पहले बाइक को टक्कर मारी फिर उन्हें कुचल दिया। आरोपी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जमीनी विवाद के चलते हत्या की आशंका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, बरेली। जमीन के लालच में बेटे ने अपने पिता व सौतेले भाई की कार से कुचलकर हत्या कर दी। आरोपित ने बाइक सवार पिता-पुत्र को पहले पीछे से टक्कर मारी। दोनों के गिरने पर कार से उन्हें कुचल दिया। हादसे में दोनों की मृत्यु हो गई। घटना के बाद हत्यारोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए दो टीमें लगाई है। घटना में प्रयुक्त ईको कार जब्त कर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है। स्वजन की ओर से पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
फरीदपुर के अलगनी गांव निवासी नन्हे खां ने दो शादियां कीं। पहली हुस्न बानो से नन्हे को एक बेटा मिसरयार व दो लड़की नसरीन और फरमीन हुई। इसके बाद उन्होंने जरीना से दूसरी शादी कर ली। जरीना ने मकसूद को जन्म दिया। नन्हे के पास कुल 22 बीघा जमीन है। इसमें से उन्होंने मिसरयार को चार बीघा व मकसूद को साढ़े चार बीघा दे दी है। बाकी की करीब 13.5 बीघा जमीन को उन्होंने अपने पास रखा है, जिससे उनका भी खर्चा चलता रहे।
नन्हे अपने बड़े बेटे मिसरयार के साथ ही रहते थे। बड़ा बेटा ही उनकी देखभाल करता था। आरोप है कि इससे मकसूद को शक था कि पिता कहीं पूरी जमीन मिसरयार को ही न दे दें। वह पिता की पूरी जमीन का एक तिहाई हिस्सा मांग रहा था। इस बात को लेकर परिवार में पिछले दिनों काफी विवाद भी हुआ। इसके बाद से मकसूद गुस्से में रहने लगा। मंगलवार को मिसरयार अपने पिता नन्हे के साथ बाइक से घूमने जा रहे थे। जब यह बात मकसूद को पता चली तो वह पीछे से ईको कार लेकर गया और ढकनी से भगवंतापुर रोड पर उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी।
टक्कर लगने से दोनों दूर सड़क पर जा गिरे। जब मकसूद ने देखा कि दोनों जिंदा हैं तो वह कार को आगे लेकर गया और फिर से तेज रफ्तार में मोड़कर लाया और दोनों पर चढ़ा दी। ऐसा उसने दो से तीन बार किया जिससे दोनों बुरी तरह से कुचल गए। स्थानीय लोगों ने जब देखा तो उन्होंने मकसूद को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस घटना में प्रयुक्त ईको कार, बाइक को जब्त कर लिया है। आरोपित की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें लगी हुई लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस का कहना हैं कि स्वजन की ओर से शिकायती पत्र मिल गया है। हत्या की प्राथमिकी लिखाई जा रही है। कार से इसलिए कुचला ताकि लगे हादसा पुलिस के मुताबिक, कार से कुचलकर दोनों की हत्या इसलिए की गई, ताकि इसे आसानी से हादसे का रूप दिया जा सके, लेकिन जिस तरह से कुचला गया है उससे यह स्पष्ट है कि दोनों की हत्या ही की गई है।
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि जमीन के विवाद में पिता पुत्र की कार से कुचलकर हत्या की गई है। आरोपित की तलाश में टीमें लगी हैं। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।