Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart City : जानिए बरेली में मौत के गड्ढों वाली सड़क का हाल, जिसमें 700 मीटर में हैं 70 गड्ढे

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 09:36 AM (IST)

    Bareilly News बरेली स्मार्ट सिटी का एक इलाका ऐसा भी हैं जहां 700 मीटर की सड़क पर 70 गड्ढें हैं। गड्ढाें की यह सडक बरेली विकास प्राधिकरण के बड़े अधिका ...और पढ़ें

    Hero Image
    Smart City : जानिए बरेली में मौत के गड्ढों वाली सड़क का हाल, जिसमें 700 मीटर में हैं 70 गड्ढे

    बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly News : सीएम योगी आदित्यनाथ आदेश दे चुके कि 15 नवंबर तक टूटी सड़कों को ठीक करा दिया जाए। प्रदेश कई जिलों में इस पर अमल शुरू हो गया मगर, शहर के पाश क्षेत्र डीडीपुरम की 22 वर्ष पुरानी सड़क गड्ढों में फंसी है। 700 मीटर की दूरी तय करने में 70 गडढे राहगीरों को दर्द दे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी मरम्मत करने या नये निर्माण की जिम्मेदारी नगर निगम के पास हैं, फिर भी किसी अधिकारी ने इस ओर निगाह नहीं की। इसी रोड पर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष जोगेंद्र कुमार का आवास भी है। उनकी कार प्रतिदिन गड्ढों के बीच से गुजरकर कार्यालय तक पहुंचता है।

    शहर में करोड़ों रुपये से सड़कों का निर्माण हो रहा है। छह लेन सड़क बनाई जा रही है। कई निर्माण कार्य धरातल पर उतरने को तैयार हैं, लेकिन शहर का सबसे पाश इलाका डीडीपुरम अव्यवस्थाओं की चपेट में है। यहां की सड़कें गड्ढों से भरी हैं जिस पर राहगीर हादसे का शिकार हो रहे हैं।

    बीडीए उपाध्यक्ष के घर के सामने की सड़क भी बदहाल है।नगर निगम को हस्तांतरित इस मार्ग के निर्माण को अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं।नगर के सबसे पाश इलाकों में शुमार डीडीपुरम की सड़कों की हालत इन दिनों दयनीय हो चुकी है।

    जागरण टीम ने सेलेक्शन प्वांइट चौराहा से स्टेडियम रोड को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की पड़ताल की। करीब 700 मीटर मार्ग की 18 फीट चौड़ी सड़क पर 70 से अधिक गड्ढे जानलेवा बने हुए हैं। जबकि इस मार्ग पर कई बड़े अस्पताल, रेस्टोरेंट, शापिंग माल हैं। इससे जुड़ी सड़कों की दशा भी जर्जर हो चुकी है। इन मार्गों पर सुबह से देर रात तक हजारों वाहनों का आवागमन बना रहता है लेकिन करीब तीन साल पहले बनी सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हो रहा है।

    पाथवे बने पार्किंग स्थल, बढ़ाकर बने भवन के छज्जे

    पीलीभीत व स्टेडियम रोड को जोड़ने वाली नौ-नौ मीटर चौड़ी सड़क के बीच में तीन मीटर का पाथवे बनाया गया है। पैदल आवागमन के लिए बने पाथवे को पार्किंग स्थल के रूप में बदल दिया गया है। यह हाल वहां है जहां बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह का आवास है। पाथ-वे को पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया ही जा रहा साथ में ही अधिकतर भवनों के छज्जे भी विकास प्राधिकरण के मानक से विपरीत बने हैं। इस पर कार्रवाई के बजाय बीडीए व नगर निगम के जिम्मेदार पूरी तरह अनदेखी कर रहे हैं।

    22 साल पहले बनी सड़क, पांच साल की थी गारंटी

    बलिदानी पंकज अरोरा चौक से स्टेडियम रोड को जोड़ने वाली मार्ग करीब 22 वर्ष पहले (वर्ष 2000) बनाई गई थी। उसके बाद इस सड़क की 2019 में मरम्मत की गई। पार्षद सतीश चंद्र कातिब ने बताया कि बरेली विकास प्राधिकरण ने डीडीपुरम कालोनी विकसित करने के पूरे क्षेत्र के साथ इस सड़क का भी निर्माण कराया था, जिसकी गारंटी पांच साल की थी।

    उसके बाद से बीडीए ही कई बार सड़कों की मरम्मत करा चुका है लेकिन अब वह नगर निगम को हैंडओवर कर देने की बात कर अपनी भूमिका से पीछे हट रहे। बताया कि सड़क बनवाने के लिए नगर निगम, विकास प्राधिकरण व कई जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा।

    शहर के पाश इलाके की सड़क पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, अधिकारी पूरी तरह अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे।अनुजकांत सक्सेना-

    सेलेक्शन प्वाइंट से स्टेडियम रोड को जोड़ने वाली मार्ग की स्थिति काफी समय से खराब हो चुकी है। जिम्मेदारों अविलंब ध्यान देना चाहिए। योगेश सारस्वत

    बीडीए उपाध्यक्ष के घर के सामने की सड़क की स्थिति खराब है, इससे समझा जा सकता है कि आम इलाकों में स्थिति क्या होगी। राजीव मोहन सक्सेना

    बलिदानी पंकज अरोरा चौक से स्टेडियम रोड को जोडने वाली मार्ग को शीघ्र ही सर्वे कराते हुए 15वें वित्त आयोग से काम कराया जाएगा। वहां से अतिक्रमण भी हटाएंगे।- निधि गुप्ता वत्स, नगर आयुक्त