Updated: Sun, 02 Jun 2024 02:58 PM (IST)
चार जून को होने वाली मतगणना में बरेली संसदीय सीट के परिणाम आंवला सीट से पहले आने की उम्मीद है। आंवला में जहां 33 राउंड में गिनती पूरी हो पाएगी वही बरेली सीट पर 31 राउंड में ही मतगणना पूरी हो जाएगी। दोपहर तक परिणाम सामने आने की संभावना है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जिले में तीसरे चरण के तहत सात मई को मतदान हुआ था।
जागरण संवाददाता, बरेली। चार जून को होने वाली मतगणना में बरेली संसदीय सीट के परिणाम आंवला सीट से पहले आने की उम्मीद है। आंवला में जहां 33 राउंड में गिनती पूरी हो पाएगी, वही बरेली सीट पर 31 राउंड में ही मतगणना पूरी हो जाएगी। दोपहर तक परिणाम सामने आने की संभावना है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जिले में तीसरे चरण के तहत सात मई को मतदान हुआ था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जून को मतगणना
देश भर में सात चरण पूरे होने के बाद चार जून को मतगणना होनी हैं। जिले में बरेली और आंवला दो संसदीय सीट हैं। मतगणना के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। परसाखेड़ा में मतगणना होगी। यहां बरेली संसदीय सीट की पांच, आंवला सीट की तीन और पीलीभीत सीट की एक विधानसभा क्षेत्र में डाले गए मतों की गिनती होगी। बरेली में 13 और आंवला में नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है।
परसाखेड़ा में मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए वोटों की गिनती होगी। फिर ईवीएम के वोट गिने जाएंगे। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी। बरेली सीट पर सबसे अधिक 431 बूथ शहर विधानसभा क्षेत्र में थे। यहां 31 चक्र में वोटों की गिनती पूरी हो पाएगी। वही, नवाबगंज के 361 बूथों पर पड़े वोटों की गिनती 26 राउंड में ही पूरी होने की संभावना है।
वही, आंवला सीट पर दातागंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 459 बूथों पर मतदान हुआ। उनकी गिनती 33 राउंड में पूरी हो सकेगी। वही, आंवला विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 342 बूथों पर वोटिंग हुई, जिसकी गिनती 25 राउंड में ही पूरी हो जाएगी। इस आधार पर आंवला संसदीय सीट से पहले बरेली संसदीय सीट का परिणाम आने की संभावना है। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार का कहना है कि मतगणना कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।