School Closed: कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी, भारी बारिश के चलते बरेली में डीएम ने दिया आदेश
School Closed बरेली में भारी वर्षा के कारण शहर में जलभराव हो गया है और तापमान में गिरावट आई है। मौसम में बदलाव से लोगों को ठंडक का अहसास हुआ। जिलाधिकारी ने भारी वर्षा को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों में 1 सितंबर का अवकाश घोषित कर दिया है।

जागरण संवाददाता, बरेली। जिले में रविवार रात से शुरू हुई तेज वर्षा ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया है। शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम में अचानक बदलाव होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को सुबह-सुबह हल्की ठंडक महसूस हुई।
डीएम ने जारी किया आठवीं तक के स्कूलों का अवकाश
वहीं अत्यधिक वर्षा के चलते जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों, सहायता प्राप्त विद्यालयों, मान्यता प्राप्त और वित्त विहीन विद्यालयों, सभी बोर्डों के कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यालयों का एक सितंबर का अवकाश घोषित कर दिया है।
वर्षा के कारण राहगीर जहां थे, वहीं भीगने से बचने के लिए आश्रय की तलाश करते दिखे। वहीं कुछ लोग भीगते हुए सफर तय करते नजर आए।
मौसम विभाग का ये है पूर्वानुमान
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक, पश्चिम बंगाल पर संकेंद्रित निम्न वायुदाब क्षेत्र के उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ने से जिले में बारिश कम होने के साथ ही उष्मीय विकिरण से उमस हावी हुई थी। अब पहाड़ों से सटे मैदानी इलाकों में अनुकूल माहौल बनने पर करीब तीन दिन तक वर्षा के आसार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।