Bareilly Sanjay Nagar: बरेली के इस मुख्य मार्ग में हर 10 मीटर पर हैं ‘मौत के गड्डे’
Bareilly Sanjay Nagar News बरेली के एक क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर हर दस मीटर में मौत के गड्ढे है।हालात ये है कि यहां आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। लेकिन अफसर मस्त हैं।

बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly Sanjay Nagar : वार्ड नं 16 संजय नगर। पार्षद हैं अवनेश कुमार उर्फ योगी। कहने को पार्षद ने वार्ड की सभी माेहल्लों में सड़कें और नालियों का जाल बिछा रखा है। लेकिन मौके पर हकीकत कुछ और ही है। हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) के सामने से मेेगा सिटी (Mega City) तक शासन के निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
यहां हर 10 मीटर पर सड़क पर गड्डे वाहनों को हादसे का सबब दे रहे हैं। हर दिन आधा दर्जन से अधिक राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं, लेकिन अफसर मस्त हैं। जनता के दु:ख से उन्हें तनिक भी फर्क नहीं पड़ता।
वार्ड एक नजर में
संख्या - 16
मोहल्ले - 17
आबादी - 11000
वोटर - 7000
पार्क - 00
इंजीनियर ऐसे की सड़क से तीन फीट ऊंचा बना दिया पुलिया
नगर निगम (Nagar Nigam) के इंजीनियरों की कारतूत देखकर हर कोई अपनी हंसी रोक नहीं सकेगा। राणा स्कूल गली की सड़क पर तीन फीट ऊंचा पुलिया बनाकर वार्ड के लोगों को परेशानी में डालने के साथ खुद की जगहंसाई करा रहे हैं। पुलिया ऊंचा होने की वजह से एंबुलेंस भी मोहल्ले में नहीं पहुंच पाती। इससे लोगों में नगर निगम के अफसरों के प्रति जमकर रोष व्याप्त है।
नालों पर अतिक्रमण देखना हो तो पहुंचे संजयनगर
इसे ऊपर वालों की दया कहें या नगर निगम अफसरों की किस्मत। हर वर्षा में डूबने वाला संजय नगर (Sanjay Nagar) इस बार कुछ वर्षा नहीं होने से राहत महसूस कर रहा है। यहां के नाले-नालियों के ऊपर अतिक्रमण ऐसा है कि तनिक वर्षा में भी जलभराव की स्थिति बन जाती है।
-सड़क पर गड्डे होने के साथ जलभराव हो रहा है, पार्षद से कई बार शिकायत की गई लेकिन व्यवस्था जस की तस है।दीपक कुमार
- जोशी मोहल्ला में दो से तीन दिन बाद सफाईकर्मी आते हैं, इससे गंदगी लोगों के घर के सामने पड़ी रहती है। राधा
-घरों के सामने निकले नाले-नालियों पर अतिक्रमण से थोड़ी वर्षा मे ही जलभराव हो जाता है। रामकली
-हनुमान मंदिर के पास से मेगा सिटी तक सड़क चलने के लायक नहीं है। अधिकारी ऐसे हैं कि उन्हे यह दिखता ही नहीं।ठाकुरदास शर्मा
- वार्ड के जोगी माेहल्ला में अतिक्रमण और सड़क नाली नीचे होने की वजह से जलभराव हो रहा है, लेकिन अब तक निस्तारण के बजाय आश्वासन ही मिला है। श्यामलाल
- वार्ड में अब तक एक भी पार्क नहीं है, पार्षद हर बार जल्दी ही पार्क के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कहकर निकल जाते हैं। लक्ष्मीकांत
-वार्ड में काफी काम हुआ है, हनुमान मंदिर से मेगा सिटी तक सड़क के गड्डे बन जाएं इससे पूरे वार्ड की तस्वीर बदल जाए।संदीप श्रीवास्तव
वार्ड में हर सुविधाएं देने का प्रयास किया है। इसमें निरंतर पानी की सप्लाई, कचरा सफाई, सड़क नवीनीकरण शामिल है। हनुमान मंदिर मोड़ से मेगा सिटी तक सड़क के लिए अधिकारियों से कई बार मरम्मत कराने का प्रस्ताव रखा गया।
हनुमान मंदिर मोड़ से मेगा सिटी तक सड़क के मरम्मतीकरण का प्रस्ताव तैयार कर टेंडर प्रक्रिया में भेजा रहा है। शीघ्र ही सड़क दुरूस्त करा दिया जाएगा। भूपेश कुमार सिंह, मुख्य अभियंता, नगर निगम
-नाले-नालियों के ऊपर अतिक्रमण के खिलाफ जहां भी स्वास्थ्य विभाग व निर्माण विभाग इनपुट उपलब्ध कराता है वहां आवश्यक कार्रवाई की जाती है। अगर संजय नगर के नाले-नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर दिया गया है तो वहां भी अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। अजीत कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त एवं वरिष्ठ अतिक्रमण प्रभारी
-सड़क के गड़्डे अभी तक क्यों नहीं भराए और सड़क से तीन फीट ऊंची पुलिया कैसे बना दी गई इसकी मैं खुद पड़ताल करके जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करूंगी। निधि गुप्ता वत्स, नगर आयुक्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।