Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बरेली में जुलूस के रूट पर टकराव; पुलिस से धक्का-मुक्की, नई परम्परा का आरोप लगाकर सड़क पर बैठीं महिलाएं

    Updated: Mon, 16 Sep 2024 08:03 AM (IST)

    Dispute In Bareilly Over Baravafat Julus बरेली में मुस्लिम पक्ष जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल होने के लिए निर्धारित रूट बताकर मौर्य वाली गली से गुजरने पर अड़ा। वहीं हिन्दू पक्ष ने इसे नई परंपरा डालने का आरोप बताया और हिंदू पक्ष की दर्जनों महिलाएं सड़क पर बैठ गई। दोनों ओर से घंटों नारेबाजी चली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।

    Hero Image
    जोगी नवादा में सड़क पर बैठे हिंदू पक्ष के लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली। जुलूस-ए-मोहम्मदी के आयोजन में शामिल होने जा रही अंजुमन (टोली) के रूट को लेकर रविवार रात विवाद हो गया। जोगी नवादा के दर्जनों मुस्लिम युवक चक महमूद मुहल्ला होकर सैलानी जाना चाहते थे मगर, रास्ते में मौर्य वाली गली में दर्जनों हिंदू महिलाएं सड़क पर बैठ गईं। उन्होंने नई परंपरा बताते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर, मुस्लिम पक्ष परंपरागत रूट बताकर उसी रास्ते से गुजरने बात कहता रहा। दोनों पक्षों में घंटों तनातनी होती रही। नारेबाजी और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की गई। देर रात तक अधिकारी दोनों पक्षों को शांत करने के प्रयास में जुटे थे।

    सोमवार को निकलता है जुलूस

    सोमवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी का मुख्य जुलूस निकलता है। इससे एक दिन पहले पुराना शहर में भी आयोजन होता है, जिसमें कई मुहल्लों के अंजुमन शामिल होने आती हैं। जोगी नवादा की अंजुमन को भी सैलानी मुहल्ला पहुंचकर इसी अंजुमन में शामिल होना था। इसके लिए दर्जनों युवक साउंड सिस्टम लेकर जोगी नवादा में एकत्र हो गए थे।

    सड़क पर आ गए हिन्दू पक्ष

    रात आठ बजे वे जुलूस के रूप में चक महमूद की ओर बढ़े, तभी मौर्य वाली गली से हिंदू पक्ष के लोग सड़क पर आ गए। उनका आरोप था कि सावन में हमारे मुहल्ले की कांवड़ यात्रा को शाह नूरी मस्जिद के सामने से नहीं निकलने दिया गया था। अब इस मुस्लिम पक्ष गैर परंपरागत तरीके से जुलूस लेकर निकलना चाहता है, इसलिए विरोध किया जा रहा।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update Uttarakhand: आज देहरादून और नैनीताल में हल्की बरसात, मौसम विभाग का कल के लिए येलो अलर्ट

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: लखनऊ में हल्की तो पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बरसात के आसार, चक्रवाती तूफान यागी का दिखेगा असर

    पुलिसबल को मौके पर बुलाया

    तनावपूर्ण स्थिति देखकर पुलिस बल बुलाया गया मगर, गली में अंधेरा कर महिलाएं सड़क पर धरना देकर बैठ गईं। दर्जनों युवक जुलूस नहीं निकलने की मांग करते हुए नारे लगाने लगे। इस बीच फोर्स को दूसरे छोर पर भी लगाया। जुलूस लेकर आ रहे मुस्लिम पक्ष को वहां से 50 मीटर रोकने के बाद अधिकारी दोनों पक्षों से अलग-अलग बात करने लगे। समाधान का प्रयास किया जा रहा था मगर, दोनों ओर धार्मिक नारेबाजी शुरू हो गई। माहौल बिगड़ता देखकर फोर्स बढ़ाई गई परंतु, कोई भी पक्ष दबाव में आने को तैयार नहीं था।

    पुलिस ने सख्ती की

    रात 11 बजे जुलूस में शामिल लोग जबरन आगे बढ़ने लगे। ऐसे में दोनों संप्रदाय के लोगों में सीधा टकराव हो जाता, इसलिए पुलिस ने सख्ती की। नारेबाजी कर आगे बढ़ रहे लोगों को पीछे हटाने पर पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की गई। 15 मिनट तक अफरातफरी के बाद उन युवकों को पीछे धकेल दिया गया।