Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: कांवड़ियों के आवागमन को लेकर शहर में आज रात से भारी वाहनों की नो-एंट्री, वन-वे रहेगा बदायूं रोड

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 02:21 PM (IST)

    कांवड़ियों के आवागमन को लेकर आज यानी शुक्रवार की रात आठ बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगी। व्यवस्था के तहत सोमवार रात दस बजे तक डायवर्जन रहेगा। इस दौ ...और पढ़ें

    Hero Image
    शहर में आज रात से भारी वाहनों की नो-एंट्री। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    बरेली, जागरण संवाददाता। आज रात आठ बजे से सोमवार रात दस बजे तक शहर में भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। कांवड़ियों के आवागमन को लेकर यह व्यवस्था लागू रहेगी। कछला जल लेने के लिए कावंड़ियों का शुक्रवार शाम से ही आवागमन शुरू हो जाता है। ऐसे में शुक्रवार रात आठ बजे से रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। बदायूं रोड पर वनवे रहेगा। एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। ट्रैफिक के साथ थाना पुलिस डायवर्जन प्वांइटों पर मुस्तैद रहेगी जिससे किसी भी दशा में भारी वाहन शहर में प्रवेश ना कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी वाहनों का डायवर्जन

    • लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बड़ा बाइपास होते हुए रामपुर, मिलक, शाहबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली को जा सकेगें। दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से आएंगे।
    • बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास होते हुए जाएंगे।
    • नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास से इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर बाइपास होते हुए शाहजहांपुर की ओर जा सकेंगे।
    • बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टिस तिराहा से बड़ा बाइपास, मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बवराला, गुन्नौर, नरौरा, अलीगढ़ होकर आ-जा सकेगें।
    • रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन नेशनल हाइवे से बरेली बड़ा बाइपास से फरीदपुर बाईपास होते हुए जा सकेगें।
    • मिनी बाइपास से रामपुर, मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे, उन्हें इज्जतनगर फाटक, बड़ा बाइपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
    • परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के भारी वाहन झुमका तिराहा से आगे बड़ा बाइपास पर अंडरपास से आवागमन कर सकेंगे। श्यामगंज, लीचीबाग, सेटेलाइट को आने जाने वाले समस्त भारी वाहन ट्रांसपोर्टनगर से संचालित होंगे।