Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली निवासी अभिनेता मुकेश जे भारती ने फिल्म की सफलता के लिए धोपेश्‍वर नाथ मंदिर में की प्रार्थना

    धोपा मंदिर में सभी ने करीब आधा घंटा पूजा-अर्चना की। अभिनेता मुकेश जे भारती ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उन्होंने तय कर लिया था कि वे फिल्म रिलीज होने के बाद अपनी जन्मभूमि पहुंचकर धोपेश्वर नाथ मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना करेंगे।

    By Vivek BajpaiEdited By: Updated: Wed, 23 Feb 2022 12:45 PM (IST)
    Hero Image
    कास्टिंग टीम के साथ मंदिर में पूजा करते अभिनेता मुकेश जे भारती

    बरेली, जेएनएन। शहर के रहने वाले अभिनेता मुकेश जे भारती की फिल्म प्यार में थोड़ा ट्विस्ट शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। सोमवार को वह कास्टिंग टीम में फिल्म निर्माता मंजू भारती, अभिनेत्री सोमा राठौर के साथ बरेली पहुंचे थे। यहां उन्होंने सबसे पहले धोपेश्वर नाथ मंदिर में भगवान से फिल्म की सफलता के लिए पूजा-अर्चना की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोपा मंदिर में सभी ने करीब आधा घंटा पूजा-अर्चना करने के बाद श्यामगंज स्थित दरगाह पर दुआ करने के लिए पहुंचे थे। अभिनेता मुकेश जे भारती ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उन्होंने तय कर लिया था कि वे फिल्म रिलीज होने के बाद अपनी जन्मभूमि पहुंचकर धोपेश्वर नाथ मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना करेंगे। बताया कि लंबे समय बाद यहां पहुंचकर अपना बचपन याद आया। फिल्म निर्माता मंजू भारती ने कहा कि बरेली के लोगों से मिलकर उनका जो प्यार देखा उसे देख लगता है कि वे सभी उनकी इस फिल्म को देखेंगे और पसंद करेंगे। भाभी जी घर पर हैं धारावाहिक में अम्मा जी के किरदार से पहचान बनाने वाली सोमा राठौर ने कहा कि मंदिर आने से पहले जितना इसकी खुबसूरती के बारे सुना था, यहां पहुंचकर जाने का मन ही नहीं किया। भगवान से प्रार्थना है कि वे फिर उन्हें यहां दर्शन देने के लिए बुलाएं।

    सेल्फी लेने के लिए रही होड़: अभिनेत्री सोमा राठौर, अभिनेता मुकेश जे भारती और फिल्म निर्माता मंजू भारती के साथ मंदिर में सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ लग गई थी। उनके साथ फोटो खिंचवाने के बाद लोगों ने फिल्म की सफलता के लिए बधाई भी दी थी। मंजू भारती ने बताया कि व्यस्तता के चलते लीड रोल में रहने वाली अभिनेत्री रिचा मुखर्जी उनके साथ नहीं पहुंच सकीं।

    अप्रैल में बरेली में बजेगा बैंड: बरेली में बजेगा बैंड मुकेश जे भारती की तीसरी फिल्म होगी, जिसकी शुरुआत से आखिर तक की शूटिंग बरेली में होगी। शूटिंग को लेकर वह काफी उत्साहित इसलिए हैं क्योंकि पहली बार उन्हें ऐसी जगह कार्य करने का मौका मिलेगा जहां उनका बचपन बीता।