Bareilly Rape Case Update: बच्चे के पिता की पुष्टि के लिए लिया DNA सैंपल, राशिद की तलाश में लगी दो टीमें
बरेली में एक 12 वर्षीय बालिका दुष्कर्म का शिकार हुई जिससे वह गर्भवती हो गई। आरोपी राशिद ने बालिका की जिंदगी से मां बनने की खुशी छीन ली। पुलिस ने बच्चे का डीएनए सैंपल लिया है और राशिद की तलाश जारी है। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में है। विशेषज्ञों के अनुसार 12 साल की बच्ची का गर्भवती होना संभव है।

जागरण संवाददाता, बरेली। अपनी बेटी की उम्र की बालिका को हैवानियत की नजर से देखने में राशिद को कोई हिचक नहीं हुई। उसने अपनी हवस मिटाने के लिए मासूम को न सिर्फ अपना शिकार बनाया बल्कि उससे पहली बार मां बनने की खुशी को भी छीन लिया। बालिका अब जिंदगी में कभी वह खुशी महसूस नहीं कर पाएगी जो एक युवती पहली बार मां बनने पर करती है।
बालिका ने जिस बच्चे को जन्म दिया वह राशिद का ही है, इसकी पुष्टि के लिए पुलिस ने मृत बच्चे का डीएन सैंपल भी कराया है।
आरोपित राशिद की तलाश में लगी दो टीमें, जल्द हो होगा गिरफ्तार
हंसने−खेलने दोस्तों संग मस्ती करने की उम्र में 12 साल की बालिका ने सामान्य प्रसव का असहनीय दर्द महसूस किया। प्रसव कराने वाली डाक्टरों के भी हाथ मानों कांपने लगे हों। डाक्टरों ने सतर्कता दिखाकर बमुश्किल बालिका का प्रसव कराया लेकिन उसके प्री-मेच्योर बच्चे को नहीं बचा सके। बच्चे की मौत के बाद पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया।
बच्चे के पिता की पुष्टि के लिए डीएनए सैंपल कराया
आरोपित को कठोर सजा मिले इसलिए बच्चे के पिता की पुष्टि के लिए उसका डीएनए सैंपल भी कराया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद बच्चे के पिता की पुष्टि हो जाएगी। उधर, किशोरी की हालत भी अभी सामान्य नहीं है। रक्तस्राव और उम्र कम होने की वजह से वह गंभीर है।
डाक्टरों का कहना हैं कि लगातार उसकी निगरानी की जा रही है। उनकी पूरी कोशिश है कि किशोरी को जल्द से जल्द स्वस्थ करे सकें। वहीं, दुष्कर्म की प्राथमिकी होने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया है। पुलिस की दो टीमें उसकी तलाश में जुटी है।
इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव का कहना हैं कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
12 साल की बच्ची गर्भवती हो सकती है?
क्या 12 साल की बच्ची गर्भवती हो सकती है? सवाल पर वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भारती सरन बताती हैं कि वैसे मिनार्की (लड़की का पहला मासिक धर्म) की उम्र 10 से 16 साल होती है, लेकिन वर्तमान में यह घटकर नौ साल के आस-पास आ गई है। यानी नौ साल की बच्ची को भी मासिक धर्म शुरू हो सकता है जो असमान्य नहीं हैं। यदि मिनार्की की औसत आयु की बात करें तो वह 11.4 से 12.4 है। यानी 12 साल की किशोरी गर्भवती हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।