Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राजा जनक ने सीता को सुनाई पिनाक धनुष की कथा, आप भी पढ़ें और जानें पिनाक धनुष की कथा

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 07 Oct 2021 04:00 PM (IST)

    Bareilly ki Ramleela सीता के पूछने पर पिता जनक ने बताया कि पिनाक धनुष यानी शिव धनुष सबसे शक्तिशाली धनुष था। भगवान शंकर ने इस धनुष से त्रिपुरासुर को मारा था। इस धनुष की टंकार से ही बादल फट जाते थे और पर्वत हिलने लगते थे।

    Hero Image
    रामलीला मंचन के दौरान सीता के धनुष उठाते ही जय श्रीराम के गूंजे जयकारे

    बरेली, जेएनएन। Bareilly ki Ramleela : सीता के पूछने पर पिता जनक ने बताया कि पिनाक धनुष यानी शिव धनुष सबसे शक्तिशाली धनुष था। भगवान शंकर ने इस धनुष से त्रिपुरासुर को मारा था। इस धनुष की टंकार से ही बादल फट जाते थे और पर्वत हिलने लगते थे। इस लीला का मंचन जोगी नवादा स्थित वनखंडी नाथ मंदिर में किया गया। इस कड़ी में धनुष प्रतिज्ञा का मंचन किया गया। कलाकारों ने दिखाया कि परशुराम की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उनसे वर मांगने के लिए कहा। परशुराम धर्म की रक्षा के लिए अहंकारी राजाओं का विनाश करना चाहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए शिव ने उन्हें पिनाक धनुष दिया व उस धनुष को उठाने की शक्ति भी दी, जिससे परशुराम ने कई अहंकारी राजाओं का वध किया। एक बार राजा जनक सीता के साथ परशुराम के आश्रम गए। जहां सीता ने बिना आज्ञा पिनाक धनुष को उठा लिया। धनुष उठाते ही भगवान परशुराम की तपस्या भंग हो गयी। इस पर परशुराम राजा जनक से कहते हैं कि अब जो इस धनुष पर प्रत्यंचता चढ़ायेगा वही सीता के योग्यवर होगा। इस माैके पर सयोंजक धर्मेंद्र राठौर, अध्यक्ष सुरेश चंद्र राठौर, हरिओम राठौर, मुन्ना लाल राठौर, लक्ष्मी नारायण राठौर, तारा सम्राट साहू, संजीव शर्मा, विशाल राठौर आदि मौजूद रहे।

    श्रवण कुमार की लीला देख भावविभार हो गए दर्शक : श्री रामलीला सभा सुभाष नगर के तत्वावधान में बुधवार को श्रवण कुमार के नाटक का मंचन हुआ। राजा दशरथ द्वारा शिकार करने के दौरान धोके से तीर श्रवण कुमार को लग गया। तब श्रवण ने राजा दशरथ से कहा कि आप इतने दुखी न हो। उधर, पेड़ के पास मेरे नेत्रहीन माता-पिता प्यासे हैं। उन्हें जल पिला दो। इस दृश्य को देख दर्शक भाव विभोर हो गए। वहीं बाबा चेतन दास के अभिनय ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। श्रवण कुमार का अभिनय अखिलेश सिंह केसर व दशरथ की भूमिका अरविंद कुमार माहेश्वरी ने निभाई। इस मौके पर सभा के मंत्री आलोक तायल, राज कुमार तिवारी, पंकज सिंह, सुधीर कश्यप, अमित भारद्वाज, ललित सिंह, जगदीश सक्सेना आदि मौजूद रहे।