Bareilly Railway Station: बरेली से मुरादाबाद के लिए इस ट्रेन का हो गया संचालन शुरू, जानिए पूरा टाइम टेबल
वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि सोमवार को ट्रेन संख्या 04366 मुरादाबाद बरेली पैसेंजर और ट्रेन संख्या 04380 बरेली रोजा पैसेंजर को मेमू रैक में परिवर्तित कर संचालित किया गया। 04366 मुरादाबाद बरेली पैसेंजर के निर्धारित समय पर मेमू ट्रेन मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से बरेली के लिए रवाना की गई। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04380 बरेली रोजा पैसेंजर बरेली रेलवे स्टेशन से रोजा के लिए रवाना की गई।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।