OTP वैरिफिकेशन से ही हो सकेगी तत्काल टिकट की बुकिंग, ट्रेन टिकट की ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए नया नियम आज से लागू
रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए 1 जुलाई से नया नियम लागू करने जा रहा है। आइआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप पर तत्काल टिकट बुक कराने के लिए यूजर्स को अपना आधार नंबर लिंक करना होगा। इसके साथ ही एसी कोच के लिए वेटिंग लिस्ट टिकट की सीमा भी बढ़ाई गई है। रेलवे प्रशासन ने यात्री किराये में भी वृद्धि की है।

जागरण संवाददाता, बरेली। रेलवे में तत्काल टिकट की बुकिंग में अब फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा। एक जुलाई से रेलवे नया नियम लागू कर रहा है। आधार बेस्ड ओटीपी सत्यापन से ही तत्काल टिकट की बुकिंग हो सकेगी। वेटिंग लिस्ट के नियम में भी बदलाव किया गया है।
वरिष्ठ वाणिज्य निरीक्षक मोहम्मद इमरान के अनुसार मंगलवार से नए नियमों को लागू कराया जा रहा है। आइआरसीटीसी वेबसाइट और एप पर तत्काल टिकट बुक कराने के लिए यूजर्स को अपना आधार नंबर लिंक करना होगा। ओटीपी सत्यापन के बाद ही टिकट बुक हो सकेगा।
15 जुलाई से हर बुकिंग के लिए एक अतिरिक्त आधार ओटीपी सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी। रेलवे प्रशासन ने तत्काल टिकट की ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि वेटिंग लिस्ट के नियम भी बदले गए हैं।
एसी कोच के लिए वेटिंग लिस्ट टिकट की सीमा 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत की गई है। पहले 25 प्रतिशत सीटें खाली रह जाती थीं।पहले 50 सीट होने पर 12 वेटिंग टिकट ही मिलते थे, लेकिन अब 30 वेटिंग टिकट मिल सकेंगे। इसके अलावा ट्रेन का चार्ट ट्रेन चलने के आठ घंटे पहले तैयार कर लिया जाएगा। इससे वेटिंग लिस्ट यात्रियों को समय पर जानकारी मिल जाएगी। अब तक चार घंटे पहले चार्ट फाइनल होता था।
रेलवे प्रशासन ने एक जुलाई से यात्री किराये में भी वृद्धि की है। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए, नान एसी ट्रेन में किराया प्रति किमी एक पैसे बढ़ेगा। एसी श्रेणियों में किराया प्रति किमी दो पैसे बढ़ेंगे। 500 किमी तक की दूसरी श्रेणी की यात्रा के लिए किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। इससे अधिक की यात्राओं के लिए किराया प्रति किमी आधा पैसे अतिरिक्त बढ़ाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।