Bareilly Police : बरेली SSP ऑफिस पेट्रोल लेकर पहुंची महिला, फिर कर दिया यह काम- दौड़े-दौड़े आए अफसर
Bareilly SSP Office बताया जा रहा है कि महिला ने कुछ लोगों की शिकायत पुलिस को की थी। यह लोग महिला के मकान में कब्जा कर रहे थे। शिकायत के बावजूद पुलिस ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली। मकान कब्जे के विवाद में एसएसपी ऑफिस में महिला ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर खुदकुशी का प्रयास किया। तत्काल ही पुलिसकर्मियों ने उसे यह हरकत करने से रोक लिया। इज्जतनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना के बाद हरकत में आई पुलिस
इज्जतनगर के गली नंबर 18 एयरफोर्स गेट निवासी सुमन ने बताया क्षेत्र का ही रहने वाला राजन वाल्मीकि मकान पर कब्जा करना चाहता है। कुछ साथियों के साथ वह पहुंचा और मकान पर जबरन कब्जे का प्रयास किया जिससे आहत महिला एसपी ऑफिस पहुंची और खुदकुशी का प्रयास किया।
इज्जतनगर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि प्रकरण में महिला की शिकायती पत्र के आधार पर राजन वाल्मीकि के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी जा रही है। तथ्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।