Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली पुलिस ने टोटकों से की नए साल की शुरुआत, पंचनामा रजिस्टर को चप्पलों से पीटा, जानिए आगे क्या किया

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jan 2021 05:43 PM (IST)

    स्मार्ट पुलिसिंग का दम भरने वाले महकमे ने टोटकों से नए साल की शुरुआत की। शुक्रवार रात 12 बजे जैसे ही नए साल की शुरुआत हुई जिले के ज्यादातर थानों में पहले से ही तैयार गुडवर्क का मुकदमा दर्ज किया गया।

    Hero Image
    बरेली पुलिस ने टोटकों से की नए साल की शुरुआत, पंचनामा रजिस्टर को चप्पलों से पीटा, जानिए आगे क्या किया

    बरेली, जेएनएन। स्मार्ट पुलिसिंग का दम भरने वाले महकमे ने टोटकों से नए साल की शुरुआत की। शुक्रवार रात 12 बजे जैसे ही नए साल की शुरुआत हुई, जिले के ज्यादातर थानों में पहले से ही तैयार गुडवर्क का मुकदमा दर्ज किया गया। पंचनामा रजिस्टर की चप्पलों से पिटाई कर अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही परंपरा का निर्वहन किया गया। एक दारोगा ने बताया कि पुलिस कभी नहीं चाहती कि उन्हें किसी की मौत का पंचनामा भरना पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिए पहले दिन इसके लिए बनाए गए नए रजिस्टर को चप्पलों से पीटकर कोने में फेंक दिया जाता है। जरूरत पड़ने पर जब भी यह रजिस्टर निकाला जाता है, दोबारा चप्पलों से पिटाई कर उसे कोने में फेंक दिया जाता है। पुलिस का मानना है कि ऐसा करने से पंचनामा रजिस्टर की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती।

    चाकू और शराब के गुडवर्क से खाेला खाता  

    जिले में शहर कोतवाली की बात करें तो पहले मुकदमे में पुलिस ने चाकू के साथ बिहारीपुर कसगरान निवासी सुशील कश्यप को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बारादरी पुलिस ने आबकारी अधिनियम के दो मुकदमे दर्ज कर आरोपित आकाश व अमन ठाकुर को तथा तमंचे के साथ गिरफ्तार किए गए एक अन्य अपराधी को जेल भेजा। इज्जतनगर पुलिस ने पहला मुकदमा तमंचा बरामदगी का दर्ज किया। दूसरा मुकदमा शराब बरामदगी का दर्ज हुआ। किला पुलिस ने दो जुआरियों को गिरफ्तार कर पहला मुकदमा दर्ज किया।

    सुभाषनगर और कैंट थाने में नहीं दर्ज हुआ कोई मुकदमा

    कैंट और सुभाषनगर पुलिस की बात करें तो पहले दिन कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस दौरान उन्होंने किसी प्रकार का गुडवर्क नहीं किया। पूछने पर चला क्षेत्र में पहले दिन कोई घटना नहीं हुई है। इसलिए कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

     

    comedy show banner
    comedy show banner