Bareilly News : बरेली में हनी ट्रैप गैंग पर कसा शिकंजा, प्रोफेसर सहित चार युवक और एक लड़की गिरफ्तार
बरेली में इज्जतनगर पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसमें चार पुरुष और एक युवती शामिल हैं। ये गिरोह लोगों को फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूलता था। अमित नामक एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
जागरण संवाददाता, बरेली। इज्जत नगर पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है। जिसमें चार पुरुष और एक युवती को पकड़ा गया है। आरोपित युवकों को फंसा कर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
युवक ने की थी शिकायत
पुलिस के मुताबिक अमित नाम के एक युवक ने शिकायत की थी। कहा था कि उन्हें हनी ट्रैप गैंग ने फंसा लिया है और पांच लाख की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने गैंग के लोगों को ट्रेस किया तो छह लोगों के नाम प्रकाश में आए।
चार युवक और एक युवती गिरफ्तार
पुलिस ने इसमें से एक प्रोफेसर समेत चार युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। युवती एक निजी स्कूलों में 12वीं की छात्रा है उसके पिता कपड़ों की फेरी का काम करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।