पहियों के नीचे छिपाकर क्या सामान इधर से उधर ले जाते थे आरोपी? यूपी पुलिस ने 4.18KG के साथ किया गिरफ्तार
बरेली में पुलिस ने 4.18 किलोग्राम मार्फीन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक ट्रक भी बरामद हुआ है, जिसका इस्तेमाल वह तस्करी के लिए करता था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नार्थ ईस्ट से मार्फीन लाकर उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में बेचता था। पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

जासं, बरेली। बारादरी पुलिस ने 4.18 किलोग्राम मार्फिन के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से ट्रक भी बरामद किया है, जिसमें पहियों के नीचे छिपकर बेचते थे। मौके से एक आरोपित सुरेंद्र शर्मा फरार हो गया है।
पूछताछ में आरोपित सिराज ने बताया कि, वह मूल रूप से शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा का निवासी है और उसमें भमोरा के देवचरा निवासी सुरेंद्र के साथ मिलकर ये काम शुरू किया था।
पूछताछ में आरोपित ने स्वीकारा है कि वह नार्थ ईस्ट राज्यों से मार्फिन को लाकर उत्तर प्रदेश व आस पास के राज्यों में इसकी तस्करी करते थे। पुलिस आरोपित के ट्रक को जब्त कर उसे जेल भेज दिया है। फरार आरोपितों की तलाश में दो टीमें लगाई गईं हैं। एसपी सिटी मानुष पारीक का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपित को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।