Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पहियों के नीचे छिपाकर क्या सामान इधर से उधर ले जाते थे आरोपी? यूपी पुलिस ने 4.18KG के साथ किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 21 Oct 2025 04:08 PM (IST)

    बरेली में पुलिस ने 4.18 किलोग्राम मार्फीन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक ट्रक भी बरामद हुआ है, जिसका इस्तेमाल वह तस्करी के लिए करता था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नार्थ ईस्ट से मार्फीन लाकर उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में बेचता था। पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

    Hero Image

    जासं, बरेली। बारादरी पुलिस ने 4.18 किलोग्राम मार्फिन के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से ट्रक भी बरामद किया है, जिसमें पहियों के नीचे छिपकर बेचते थे। मौके से एक आरोपित सुरेंद्र शर्मा फरार हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में आरोपित सिराज ने बताया कि, वह मूल रूप से शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा का निवासी है और उसमें भमोरा के देवचरा निवासी सुरेंद्र के साथ मिलकर ये काम शुरू किया था।

    पूछताछ में आरोपित ने स्वीकारा है कि वह नार्थ ईस्ट राज्यों से मार्फिन को लाकर उत्तर प्रदेश व आस पास के राज्यों में इसकी तस्करी करते थे। पुलिस आरोपित के ट्रक को जब्त कर उसे जेल भेज दिया है। फरार आरोपितों की तलाश में दो टीमें लगाई गईं हैं। एसपी सिटी मानुष पारीक का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपित को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।