Bareilly Petrol Diesel CNG Price: पेट्रोल और डीजल से राहत, सीएनजी बनी आफत, बरेली में देखिए आज का दाम
Bareilly Petrol Diesel CNG Price पेट्रोल और डीजल से राहत मिलने के बाद अब सीएनजी आफत बनती नजर आ रही है। पेट्रोल डीजल के दामों से आम आदमी पहले ही महंगाई की मार झेल रहा है। वहीं सीएनजी की कीमताें में भी इजाफा हाे गया है।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Petrol Diesel CNG Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट के बाद जहां आम आदमी थोड़ी राहत महसूस कर रहा है। वहीं सीएनजी के दाम अब आफत खड़ी करते नजर आ रह है। दरअसल सरकार ने पेट्रोल और डीजल के जो दाम रिलीज किए है।उनमें पेट्रोल और डीजल के दामों में तो गिरावट आई है। लेकिन सीएनजी के दामाें में पांच रूपए का इजाफा कर दिया था।
जिसके बाद बरेली में पेट्रोल और डीजल का दाम सोमवार को 100 रूपए से नीचे ही हैं।बरेली में पेट्रोल का रेट आज जहां 96.67 रूपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल का दाम 89.85 रूपए प्रतिलीटर चल रहा है।गौरतलब है कि पेट्रोल व डीजल के दाम काफी दिनों से स्थिर थे।जो 100 के आकंडे़ के ऊपर ही चल रहे थे।
ऑटो और कार चालकों पर पड़ेगा असर
सीएनजी गैस के दामों में पांच रूपए की वृद्धि का असर सीधे तौर पर ऑटो और कार चालकों पर पड़ेगा।बरेली में सीएनजी का दाम 89 रूपए प्रति किलोग्राम हो गया है।जो अब तक 84 रूपए प्रति किलो बिक रही थी।सीएनजी के दामों में इजाफा होने के बाद ऑटो के किराए में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है।वहीं इसके पहले आम आदमी पेट्रोल और डीजल की वृद्धि के चलते मालभाड़ा बढ़ने से महंगाई की मार पहले ही झेल रहा है।ऑटो का किराया बढ़ने का असर भी उसकी जेब में ही पड़ेगा।
छोड़ चुका है बच्चों की स्कूली वैन और बस
डीजल और पेट्रोल के रेट बढ़ने के बाद आम आदमी अपने खर्चो में पहले ही कटौती कर रहा है।जिसके परिणाम स्वरूप घर के जरूरती सामान सहित स्कूली बस और वैन से समझाैता कर चुका है।जिसके चलते वह दूध आदि जैसी जरूरती चीजों की मात्रा वह घर में होने वाली खपत के हिसाब से पहले ही कम कर चुका है।वहीं स्कूली बस और वैन छुड़ा कर बच्चों को स्कूल छोड़ने व उन्हें स्कूल से घर लाने की जिम्मेदारी भी खुद उठा रहा है।हांलाकि समर वेकेशन के चलते अभी उसे स्कूल छाेड़ने व बच्चों को स्कूल से घर लाने से राहत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।