साहब! पत्नी करना चाहती है मेरी हत्या, पति ने PCS अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप; जनता दरबार में पेश किए सबूत
जिले में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी पर उनके पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस संबंध में लखनऊ में जनता दरबार में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि पत्नी की एक पीपीएस अधिकारी से घनिष्ठता है।

जागरण संवाददाता, बरेली: जिले में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी पर उनके पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस संबंध में लखनऊ में जनता दरबार में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
आरोप है कि पत्नी की एक पीपीएस अधिकारी से घनिष्ठता है। वे दोनों मिलकर मेरी हत्या कराना चाहते हैं। उन्होंने पत्नी व पीपीएस अधिकारी के बीच वाट्सएप चैट बताते हुए दो स्क्रीन शाट भी शिकायती पत्र में दिए।
स्क्रीनशाट सोशल मीडिया पर हुए वायरल
सोमवार को स्क्रीनशाट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर शहर में भी चर्चा फैल गई। महिला अधिकारी प्रयागराज जिले की मूल निवासी हैं। महिला अधिकारी मई में पति, ससुर और दो अन्य के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी प्रयागराज के धूमनगंज थाने में करा चुकी हैं।
इसके जवाब में पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शादी के बाद पढ़ाई पूरी करने में पति ने उनकी सहायता की थी। वह भी एक विभाग में कार्यरत हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।