Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News : नामांतरण और किराया बढ़ने से व्यापारी नाराज, प्रदर्शन के बाद आयुक्त को दिया ज्ञापन

    बरेली में नगर निगम की दुकानों के किराए में वृद्धि के खिलाफ व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। पार्षद राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में उन्होंने नामांतरण प्रक्रिया को सरल बनाने और किराया दर को संशोधित करने की मांग की। व्यापारियों ने जिलाधिकारी के सर्किल रेट के अनुसार किराया निर्धारण का विरोध किया और महापौर को ज्ञापन सौंपा। महापौर ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि उनके हितों का ध्यान रखा जाएगा।

    By Nilesh Pratap Singh Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Sat, 23 Aug 2025 09:37 PM (IST)
    Hero Image
    नामांतरण और किराया वृद्धि को लेकर व्यापारी नाराज। जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली । नगर निगम की दुकानों के किराया दर में बढ़ोतरी को लेकर मुखरित व्यापारी शनिवार को नगर निगम पहुंच गए। एक सैकड़ा से अधिक संख्या में नारेबाजी के साथ नामातंरण प्रक्रिया को सरल करने और बढ़ रहे किराया को संशोधित करने की मांग रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्षद राजेश अग्रवाल की अगुवाई में निगम पहुंचे व्यापारियों ने कहा की जिलाधिकारी के सर्किल रेट के अनुसार लगाया जा रहा किराया बहुत ज्यादा है। महापौर व नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप किराया दर को फिर से संशोधित करने की मांग की।

    रखने की दी थी मंजूरी

    नगर निगम बोर्ड ने वित्त वर्ष-2023 में शहरी क्षेत्र में नगर निगम की दुकानों के नामांतरण और किराया दरों को जिलाधिकारी की सर्किल रेट के तहत रखने की स्वीकृति दी थी। इसको लेकर शुक्रवार को नगर निगम पहुंचे व्यापारियों ने कहा कि बीते दिनों शास्त्री मार्केट में एक दुकान का लिंटर गिर गया।

    शिकायत के बाद भी कोई पहल नहीं हुई।किराएदारों को जीएसटी का रिफंड इसलिए नहीं मिलता क्योंकि नगर निगम जीएसटी का चालान किराएदारों को नहीं देता है। पार्षद राजेश अग्रवाल ने कहा कि आगामी बोर्ड बैठक में दुकानदारों के हित को देखते हुए संशोधित प्रस्ताव लगा रहे हैं।

    महापौर डा. उमेश गौतम ने दुकानदारों से कहा कि किसी के साथ भी गलत नहीं होगा। इस पर व्यापारी शांत हुए। इस दौरान संजय अग्रवाल, मुकेश अरोड़ा, अनिल कुमार, शिव नारायण, राजकुमार, मोहित आहूजा, इरशाद व अन्य व्यापारी रहे।