Bareilly News : बरेली में शोहदे के खौफ से किशोरी ने छोड़ा स्कूल, दे डाली एसिड अटैक की धमकी
Acid Attack Threat in Bareilly बरेली में स्कूल जाते समय छेड़खानी करने वाले शोहदे ने किशोरी को एसिड अटैक की धमकी दी है।इसके साथ ही वह अपनी फेसबुक में ...और पढ़ें

बरेली, जेएनएन। Acid Attack Threat in Bareilly : बरेली के सीबीगंज में आए दिन छेड़छाड़ से त्रस्त किशोरी ने एसिड अटैक की धमकी के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया। जब उसने घर से निकलना बंद कर दिया तो आरोपित ने उसके फोटो को अपने फेसबुक स्टेटस पर लगाना शुरू कर दिया। जिसके बाद छेड़छाड़ से परेशान किशोरी ने शोहदे पर तेजाब डालने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
छेड़छाड़ का विरोध किया तो दी धमकी
मामला सीबीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का है। जहां दर्ज मुकदमे में किशोरी ने बताया है कि गांव के ही नई बस्ती का रहने वाला युवक हसन अंसारी उर्फ छोटे उसे स्कूल जाने के दौरान परेशान करता था। उसके साथ छेड़छाड़ करता था। जब किशोरी ने इसका विरोध किया तो वह उसके चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी देने लगा।
परिजनों ने बंद कराया छात्रा का स्कूल जाना
किशोरी ने जब यह बात अपने स्वजन को बताई तो उन्होंने कुछ दिन को स्कूल जाने से मना कर दिया। किशोरी के घर से न निकलने पर आरोपित युवक ने उसके फोटो अपने फेसबुक स्टेटस पर लगाना शुरू कर दिया। किशोरी की गांव में बदनामी होने लगी। तंग आकर किशोरी ने आरोपित के विरुद्ध छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
नहीं किया विरोध तो बढ़ गया दुस्साहस
किशोरी के स्वजन ने बताया कि आरोपित युवक पहले भी कई लड़कियों के साथ गांव में इस तरह की हरकतें कर चुका है।बदनामी के डर से किसी ने आवाज नहीं उठाई। इससे उसका दुस्साहस बढ़ता गया। लिहाजा, उसे सबक सिखाना जरूरी है। इसके पहले भी छात्राओं के साथ शोहदे द्वारा छेड़छाड़ करने व विरोध करने पर हमला करने के मामले आ चुके है।
मामले में आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - ओपी गौतम, इंस्पेक्टर, सीबीगंज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।