Bareilly news : थिएटर अड्डा में 'सम्बोधन' के मंचन से मोहा मन, अदाकारों के अभिनय ने बांधा समा
बरेली में रंगालय एकेडमी के थिएटर फेस्ट में हरिओम थिएटर फिरोजाबाद ने सम्बोधन नाटक प्रस्तुत किया। सुनील राज द्वारा लिखित यह नाटक राजेश्वर और श्रद्धा के प्रेम विवाह और रिश्तों में आने वाली कशमकश को दर्शाता है। कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को अपनी कहानी जैसा महसूस हुआ।
जागरण संवाददाता, बरेली । थिएटर अड्डा में रंगालय एकेडमी आफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी की ओर से आयोजित तृतीय 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट के चौथे दिन शनिवार को हरिओम थिएटर फिरोजाबाद के नाटक 'सम्बोधन' का मंचन किया गया। इसमें अदाकारों ने शानदार अदाकारी से दर्शकों का मन मोह लिया।
सुनील राज का लिखा गया नाटक 'सम्बोधन' रिश्तों की परतों को उधेड़कर मानवीय संवेदनाओं का सजीव खाका प्रस्तुत करता है। कथानक बस इतना सा है कि नाटक के पात्र राजेश्वर और श्रद्धा दोनों ने प्रेम विवाह किया और फिर शुरू होती है रिश्तों की कशमकश।
दर्शकों को लगने लगी अपनी सी कहानी
दोनों के बीच एक शून्यता बनती है, जो इतना विकराल रूप ले लेती है कि दोनों जुदा हो जाते हैं। फिर नाटक में दोनों की बेटी बीच में रिश्तों को नई राह दिखाती है। वर्तमान और भूतकाल के बीच विचरण करता नाटक दर्शकों को अपनी ही कहानी लगने लगता है।
निर्देशक की सूझबूझ और लेखक की कलम का जादू ऐसा चलता है दर्शक पात्रों की जगह खुद को महसूस करने लगते हैं। नाटक अंत में संदेश देता है कि हर इंसान की अपनी शिकायतें हैं, जो उनके अनुसार ठीक हैं। इस दौरान शिव शंकर एरन, डा. विनोद पागरानी, सुभाष कथूरिया आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।