Bareilly News: बरेली में वन राज्यमंत्री की शर्त पर टला माफिया डान की किताब का विमोचन, नहीं पहुंचे कई नेता
Mafia Don Babloo Srivastava Book बरेली की सेंट्रल जेल में बंद माफिया बब्लू श्रीवास्तव की किताब अधूरा ख्वाब का विमोचन टल गया।यह विमोचन वन राज्यमंत्री डा. अरूण कुमार के शर्त रखने के बाद टला।इसके साथ ही कई राजनेता कार्यक्रम में शिरकत करने नहीं पहुंचे।
बरेली, जेएनएन। Mafia Don Babloo Srivastava Book : पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी कायस्थ संगठनों का सम्मेलन एक संवाद संजय कम्युनिटी हाल में रखा गया था। इसमें सेंट्रल जेल में बंद माफिया डान बबलू श्रीवास्तव की किताब अधूरे ख्वाब का भी विमोचन किया जाना था। इसकी भनक लगते ही तमाम नेताओं ने पैर पीछे खींच लिए। इस पर विमोचन टाल दिया गया। विमोचन नहीं होने की शर्त पर वन राज्यमंत्री डा. अरुण कुमार और महापौर डा. उमेश गौतम कार्यक्रम में पहुंचे। संस्था के पदाधिकारियों ने विमोचन की बात से इन्कार किया।
कार्यक्रम में शाहजहांपुर से पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, संभल से राज्य मंत्री गुलाब देवी, बरेली के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार समेत तमाम नेताओं को बुलाया गया था। माफिया डान बबलू श्रीवास्तव की किताब का विमोचन होने का पता चलने पर ये तीनों जनप्रतिनिधि नहीं आए। इस पर संस्था ने पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम टाल दिया। इसके बाद वन राज्यमंत्री डा. अरुण कुमार और महापौर डा. उमेश गौतम कार्यक्रम में पहुंचे।
विमोचन की तैयारी धरी रह गई। सूत्रों से पता चला कि विमोचन कार्यक्रम को कुछ समय बाद किया जाएगा। अलीगढ़ से भाजपा नेता और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सक्सेना ने पुस्तक विमोचन के बारे में इन्कार किया। बोले, ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं था। उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि वर्तमान परिवेश में कायस्थ समाज को अपनी राजनैतिक हैसियत वापस पाने के लिए जोर-शोर से लगना होगा क्योंकि प्रदेश की एक करोड़ आबादी के सापेक्ष सरकार में और अधिक प्रतिनिधित्व की आवश्यकता है।
व्यापार पर भी ध्यान देना होगा। इस दौरान पार्षद सतीश मम्मा कातिब, शालिनी जौहरी, अभिषेक सक्सेना, दीपक सक्सेना, उदित सक्सेना, शशि सक्सेना, कपिल कांत, संजय राय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शाहजहांपुर से जिलाध्यक्ष सरोज श्रीवास्तव, पीलीभीत से जिलाध्यक्ष अनिल कमल, मुरादाबाद से प्रदीप सक्सेना, नीतू सक्सेना, पवन सक्सेना, सचिन सक्सेना, रजत सक्सेना, संजीव सक्सेना, राकेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।