बरेली के थाने में दारोगा के बेटे ने शराब के नशे में दोस्तों के साथ किया तांडव, बाहर भागी महिला पुलिसकर्मी
Tandav in Bareilly Police Station बरेली के थाने में दोस्तों के साथ शराब नशे में दारोगा के बेटे ने वो तांडव किया कि महिला पुलिस कर्मियों को बाहर भागना ...और पढ़ें

बरेली, जागरण संवाददाता। Tandav in Police Station : बरेली में दारोगा के बेटे ने शराब के नशे में दोस्तों संग इज्ज्तनगर थाने में जमकर हंगामा काटा। दारोगा को गाली देते रहे, वहीं महिला पुलिसकर्मियों को देखकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। आरोपितों की इस हरकत से थाने में करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। महिला पुलिसकर्मी थाने से बाहर आ गईं। तीनों के विरुद्ध इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इज्जतनगर पुलिस के मुताबिक, प्रेमनगर नर्सरी विस्तार के पास एक जनरल स्टोर से आरोपितों ने दोपहर दो बजे सिगरेट ली। रुपये मांगने पर दुकानदार से आरोपित अभद्रता करने लगे। मारपीट की और दुकान का काउंटर तोड़ दिया। आरोप है कि आरोपित इतने पर ही शांत नहीं हुए। दुकान में आग लगाने की कोशिश की। इतने में आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए।
दुकानदार को लोग बचाने आए तो आरोपित उन पर भी हमलावर हो गए। इज्जतनगर पुलिस तीनों को पकड़कर थाने ले आई। आरोप है कि थाने पहुंचते ही आरोपित दारोगा को गाली देने लगे। मारपीट पर आमादा हो गए। महिला पुलिसकर्मियों को देखकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। इस पर महिला पुलिसकर्मी बाहर आ गईं।
थाने में करीब एक घंटा काम प्रभावित रहा। इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि तीनों आरोपितों मन भटनागर, पार्थ व आयुष यादव के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा, अभद्रता, धमकी व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।