Bareilly News : बरेली में आलीशान बंगलों में रहने वालो का खुला सच, उन्हें भी चाहिए मुफ्त का राशन
Bareilly Ration Card News बरेली में आलीशान बंगलों में रहने वालो का सच खुलकर सामने आया है। ऐसे लोग भी मुफ्त का राशन पाने के लिए लाइन में लगे। जिसे लिए उन्होंने बकायदा राशनकार्ड बनवा रखा है।

बरेली, अंकित शुक्ला। Ration Card News : कोई गरीब भूखा न सोए, इसके लिए सरकार सभी राशनकार्ड धारकों को मुफ्त खाद्यान्न दे रही है। इसके विपरीत राशनकार्ड बनवाने के लिए मकान, दुकान और कार के मालिक भी लाइन में लगे हैं। पेंशनभोगी भी कार्ड बनवाने को आतुर हैं। जिला पूर्ति कार्यालय में प्रतिदिन लगभग 50 लोग राशनकार्ड बनवाने पहुंच रहे हैं, जिसमें 30 अपात्र पाए जा रहे हैं। पूर्ति विभाग अबतक ऐसे आवेदनों को केवल निरस्त कर रहा था, अब उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की भी तैयारी है।
कोविड से पहले गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को अंत्योदय कार्ड के जरिये 35 किलो राशन उपलब्ध कराया जा रहा था। कोरोना काल में प्रति यूनिट अतिरिक्त पांच किलो राशन दिया जाने लगा। इधर नमक, तेल, चना, चीनी की भी आपूर्ति की जा रही है। जिले में कुल 7,90,254 राशन कार्डधारक हैं। इनमें 99,687 अंत्योदय तो 6,90,567 पात्र गृहस्थी कार्डधारक शामिल हैं।
अंत्योदय कार्ड के लिए पात्रता
ऐसे परिवार जिनमें कोई कैंसर या कुष्ठ रोग से पीड़ित है, अनाथ बच्चे, कचरा बीनने वाले या बेघर, परित्यक्त महिलाएं, मोची, भिखारी, फेरी वाले, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने आवासहीन परिवार जिनकी वार्षिक आय 48 हजार रुपये सालाना से कम हो, वह अंत्योदय कार्ड के लिए पात्र होंगे।
ऐसे लोग पात्र नहीं
आयकर दाता, चार पहिया वाहन मालिक, घर, एसी, परिवार के सिंचित भूमि, 80 वर्ग मीटर का भूखंड या शस्त्र
लाइसेंस धारक राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं होगे।
मामला नंबर 01
फरीदपुर ब्लाक की बिलपुर निवासी मंजू देवी पत्नी रमेश कुमार वर्मा की बीज की दुकान है। साथ ही 20 बीघा जमीन व पक्का मकान भी है। बावजूद इसके अंत्योदय कार्ड के लिए आवेदन किया। जांच के बाद आवेदन निरस्त किया।
मामला नंबर 02
नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी निवासी माया देवी के पति राजाराम फौज में हैं। पक्का मकान होने के साथ ही गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन किया जा रहा है। इसके बाद भी पांच यूनिट के अंत्योदय कार्ड के लिए आवेदन किया गया।
मामला नंबर 03
नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी की ही रहने वाली कृष्णा श्रीवास्तव के पति मंगली प्रसाद सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त है। जिसकी उन्हें पेंशन भी मिल रही है। बावजूद इसके अंत्योदय कार्ड के लिए आवेदन किया।
मामला नंबर 04
फतेहगंज पूर्वी निवासी रश्मेि अग्रवाल पत्नी पंकज अग्रवाल व पूजा मिश्र पत्नी पिंटू मिश्र ने चार पहिया वाहन व पक्का मकान
होने के बाद भी अंत्योदय राशन कार्ड के लिए आवेदन किया गया। जांच में उनके आवेदन निरस्त कर दिए गए।
राशन कार्ड बनवाने के लिए प्रतिदिन 50 से अधिक आवेदन कार्यालय में आ रहे हैं। इनमें काफी संख्या में अपात्र लोगों द्वारा आवेदन किया जा रहा है। जांच में ऐसे आवेदन निरस्त किए जा रहे हैं। अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी। - नीरज सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।