Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News : बरेली शहर में चलेंगे सिर्फ सीएनजी आटो, दिखने पर सीज हाेंगे पेट्रोल-डीजल वाहन

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2022 06:37 AM (IST)

    CNG Auto in Bareilly बरेली शहर में अब सीएनजी ऑटो नजर आएंगे।जबकि पेट्रोल व डीजल वाहनों को दिखने पर सीज किया जाएगा।शासन के निर्देश पर आज से शुरू होने वाला यह अभियान तीन दिन चलेगा।जिसमें वाहनों को सीज करने की कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    Bareilly News : बरेली शहर में चलेंगे सिर्फ सीएनजी आटो, दिखने पर सीज हाेंगे पेट्रोल-डीजल वाहन

    बरेली, जेएनएन। CNG Auto in Bareilly : अवैध टैक्सी, बस, आटो व ई-रिक्शा स्टैंड जाम का सबसे बड़ा कारण बने हुए हैं। प्रदेश के हर जनपदों में कमोवेश एक जैसी तस्वीर है। लिहाजा, शासन से सख्ती के आदेश के बाद मंगलवार से अवैध स्टैंडों के विरुद्ध न सिर्फ तीन दिन विशेष अभियान चलेगा बल्कि संबंधित क्षेत्र में परमिट का उल्लंघन करते यदि वाहन चलते मिले तो वह सीधे सीज किये जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध स्टैंडों को लेकर सोमवार को एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि शहर में देहात परमिट के आटो भी धड़ल्ले से चल रहे हैं। अधिकारियों के मुतबिक, शहर में सिर्फ सीएनजी परमिट वाले आटो ही चल सकते हैं जबकि देहात के लिए पेट्रोल-डीजल परमिट वाले आटो पास हैं। इधर, शहर में सीनएजी के साथ पेट्रोल व डीजल परमिट वाले आटो भी चल रहे हैं।

    ऐसे में मंगलवार से यदि सीएनजी के इतर पेट्रोल-डीजल वाले आटो शहर में दिखे तो सीधे सीज किये जाएंगे। साथ ही शहर में चिह्नित दस अवैध स्टैंडों को हटानेे के लिए ट्रैफिक, नगर निगम व आरटीओ की टीम संयुक्त रूप से सड़क पर उतरेगी। दो अलग-अलग टीमें अवैध स्टैंडों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगी। 28 तक यह अभियान चलेगा।

    दोबारा न हो अतिक्रमण, इस पर भी विचार

    संबंधित क्षेत्रों में दोबारा अतिक्रमण न हो, बैठक में इस पर भी विचार हुआ। अवैध स्टैंड दोबारा न बनें, इसके लिए नगर निगम बैरिकेटिंग की व्यवस्था भी करेगा। बावजूद उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा और कार्रवाई भी होगी।

    चिह्नित किए गए अवैध टैक्सी, बस व आटो स्टैंड

    1- बदायूं रोड ओवर ब्रिज के आगे, टैक्सी स्टैंड

    2- सत्यप्रकाश पार्क के किनारे, सब स्टैंड

    3- इज्जतनगर स्टेशन से आगेे, टैक्सी स्टैंड

    4- नैनीताल रोड पर, आटो स्टैंड

    5- पटेल चौक, टैक्सी स्टैंड

    6- सैटेलाइट फरीदपुर रोड, आटो स्टैंड

    7- सैटेलाइट पीलीभीत बाइपास रोड, बस स्टैंड

    8- डेलापीर चौराहे से मंडी चौराहा, टैक्सी स्टैंड

    9- श्यामगंज ओवरब्रिज के नीचे, आटो व टुकटुक स्टैंड

    10- चौपुला ओवरब्रिज के नीचे, आटो व टुकटुक स्टैंड