Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News : सुपरसिटी कालोनी प्रकरण में भी बढ़ा डी-गैंग का नाम, साल 2018 में लिखा गया था मुकदमा

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 10:06 PM (IST)

    एलायंस बिल्डर के साथ केजी कंस्ट्रक्शन ने एग्रीमेंट किया था। एग्रीमेंट में पार्टनर के रूप में शराब कारोबारी बाप-बेटों का नाम भी शामिल है। सुपरसिटी कालो ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bareilly News : सुपरसिटी कालोनी प्रकरण में भी बढ़ा डी-गैंग का नाम, साल 2018 में लिखा गया था मुकदमा

    जागरण संवाददाता, बरेली : एलायंस बिल्डर का निदेशक एवं डी-गैंग का सरगना भूमाफिया रमनदीप सिंह व गुर्गों के विरुद्ध शिकंजा कसता जा रहा है। इज्जतनगर में सीलिंग की जमीन बेचने के मामले में फंसे आरोपित अब सुपरसिटी कालोनी प्रकरण में भी फंस चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्रिम के दौरान विवेचक ने भूमाफिया रमनदीप सिंह, अरविंदर सिंह, युवराज सिंह, सतवीर सिंह, अमनदीप सिंह, हनी कुमार भाटिया को आरोपित बनाया है। आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी व रकम हड़पने की धारा में लिखी प्राथमिकी में कूटरचित दस्तावेज तैयार करने व प्रयोग करने की धारा भी बढ़ाई गई है।

    साल 2018 में सुपरसिटी रेजिडेंशियल सोसायटी के महासचिव सुभाष झा ने युवराज सिंह एवं एलायंस बिल्डर्स के अन्य निदेशकों के विरुद्ध बारादरी थाने में प्राथमिकी लिखाई थी। आरोप था कि बिल्डर्स ने साल 2007 में सुपरसिटी कालोनी का निर्माण कराया। 45 परिवारों से रकम लेकर कब्जा दे दिया लेकिन, बैनामा नहीं कराया।

    विवेचना के दौरान विवेचक ने महज युवराज सिंह के विरुद्ध ही चार्जशीट लगाई। लिहाजा, शिकायतकर्ता ने विवेचक पर अन्य आरोपितों को बचाने का आरोप लगाया। दूसरे विवेचक को जांच सौंपी गई। फिर विवेचना क्राइम ब्रांच स्थानांतरित कर दी गई। यहां भी आरोपितों को क्लीनचिट दे दी गई।

    सुभाष झा ने फाइनल रिपोर्ट खारिज करने को प्रोटेस्ट पिटीशन दायर की जिस पर सुनवाई के बाद सीजेएम कोर्ट ने फाइनल रिपोर्ट खारिज कर दी। अग्रिम विवेचना के आदेश दिये। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने मामले की जांच की और आरोपितों के नाम के साथ धाराएं भी बढ़ाई। ऐसे में आरोपितों पर गिरफ्तारी का शिकंजा कस गया है।

    केजी कंस्ट्रक्शन के पार्टनरों पर भी शिकंजे की तैयारी

    प्राथमिकी में भूमाफिया के नाम बढ़ने के बाद केजी कंस्ट्रेशन के पार्टनरों पर भी शिकंजे की तैयारी है। शिकायतकर्ता सुभाष झा ने गुरुवार को एडीजी पीसी मीना व एसएसपी प्रभाकर चौधरी को एक शिकायती पत्र सौंपा। बताया कि केजी कंस्ट्रक्शन के हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह एलायंस बिल्डर्स के पार्टनर हैं।

    एलायंस बिल्डर के साथ केजी कंस्ट्रक्शन ने एग्रीमेंट किया था। एग्रीमेंट में पार्टनर के रूप में शराब कारोबारी बाप-बेटों का नाम भी शामिल है। सुपरसिटी कालोनी के प्लाटों की खरीद-फरोख्त में केजी कंस्ट्रक्शन व एलायंस बिल्डर के पार्टनरों के बीच करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ।

    लिहाजा, साफ है कि पूरे फर्जीवाड़े में केजी कंस्ट्रक्शन के पार्टनर भी शामिल थे। शिकायतकर्ता ने इन सभी को भी भूमाफिया गैंग में शामिल करने व प्राथमिकी में नाम बढ़ाए जाने की मांग की। एसएसपी ने एसपी क्राइम को पूरे मामले की जांच सौंपी है। पुलिस ने बीडीए से रिपोर्ट तलब की है।

    सुपरसिटी कालोनी प्रकरण में केजी कंस्ट्रक्शन के पार्टनरों की संलिप्तता की शिकायत की जांच मिली है। साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

    - मुकेश प्रताप सिंह, एसपी क्राइम