Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली-पीलीभीत हाईवे पर महंत को मारी टक्कर, कांवड़ियों ने लगाया जाम, मनाने पहुंचे विधायक

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2022 05:36 PM (IST)

    Mahant Hit in Bareilly बरेली में मंहत को टक्कर मारने पर कांवड़ियों को गुस्सा फूट पड़ा। कांवड़ियों ने जाम लगा दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं माने। भाजपा विधायक भी मौके पर पहुंच गए।

    Hero Image
    बरेली-पीलीभीत हाईवे पर महंत को मारी टक्कर, कांवड़ियों ने लगाया जाम, मनाने पहुंचे विधायक

    बरेली, जागरण संवाददाता। Mahant Hit in Bareilly : बदायूं के कछला से गंगाजल लेकर कांवड़ियों के साथ लौट रहे मंहत को टक्कर मारने पर कांवड़ियों ने हंगामा कर जाम लगा दिया।जिसके बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई।जानकारी मिलने पर एसडीएम सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।इस दौरान भाजपा विधायक भी मौके पर पहुंच गए।जिसके बाद उन्होंने कांवड़ियों को शांत कराकर जाम खुलवा दिया।इधर जत्था भी आगे के लिए रवाना हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल बदायूं के कछला से गंगाजल लेकर पीलीभीत के रमपुरा मिश्र गांव में रहने वाले महंत हेमराज वापस लौट रहे थे।कांवड़ियों के साथ वापस लौट रहे महंत हेमराज को अज्ञात बुलैरो ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वह घायल हो गए।महंत को टक्कर लगते देख कांवड़िए भड़क उठे।जिसके बाद महंत को पहले गंभीर हालत में अस्पताल में लाया गया।जहां चिकित्सकों ने उनका तुरंत इलाज किया।

    इधर घटना पर भड़के कांवड़ियों ने जाम लगा दिया।दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई।मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम राजीव कुमार शुक्ला सीओ अजय कुमार गौतम कोतवाल अशोक कुमार कंबोज सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौंके पर पहुंच गए।कांवड़ियों ने घटना को लेकर अपना विरोध जताया।इसके साथ ही उन्होंने कार्रवाई करने की मांग भी की।

    इधर घटना स्थल पर विधायक डॉक्टर एमपी आर्य मौके पर पहुंच गए।उधर घटना को लेकर भड़क रहे कांवड़ियों को देख पुलिस प्रशासन उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा था।लेकिन कांवड़िए अपनी जिद पर अड़े थे।यह देख विधायक ने उन्हें समझाया।जिस पर कांवड़िए मान गए ।इधर मंहत का इलाज कराने के बाद जत्थे को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।