Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News : दोगुने हुए जलजीरा और शिकंजी के दाम, देखिए अब कितने का मिल रहा दस वाला गिलास

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2022 08:18 AM (IST)

    Jaljeera and Shikanji Price गर्मियों में गला तर करने वाले जलजीरा और शिकंजी सहित अन्य पेय पदार्थो के दामों में इजाफा हो गया है।बाजार में नीबू के दाम ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bareilly News : दोगुने हुए जलजीरा और शिकंजी के दाम, देखिए अब कितने का मिल रहा दस वाला गिलास

    बरेली, जेएनएन। Jaljeera and Shikanji Price : गर्मी का पारा बढ़ने के साथ ही गर्मी में ताजगी का एहसास कराने वाले नींबू पर भी महंगाई की मार है। नींबू के महंगे होने से शिकंजी और जलजीरा तो खुद ही महंगे हो गए हैं। इससे गर्मी में गला तर करने के लिए जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने लगा है। नींबू की वजह से जलजीरा और शिकंजी की लागत भी दोगुनी हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात से नींबू न आने की वजह से डेलापीर मंडी में थोक में नींबू 150 रुपये से 180 रुपये किलो और फुटकर बाजार में नींबू 250 रुपये से 280 रुपये किलो तक बिक रहा है, क्योंकि हैदराबाद, मद्रास, कर्नाटक और तमिलनाडु से आने वाला नींबू कम पड़ रहा है। इस वजह से नींबू पर महंगाई छाई है।

    इस बारे में किला छावनी क्षेत्र के निवासी शिकंजी विक्रेता बेगराज बताते हैं कि 10 रुपये गिलास और 20 रुपये गिलास शिकंजी बेचते हैं। 10 के गिलास में आधा नींबू डालते और 20 रुपये के गिलास में एक नींबू डालते हैं। थोक में लाने के बावजूद दस रुपये का एक नींबू पड़ता है।

    इससे 10 रुपये के गिलास की लागत करीब साढ़े छह से सात रुपये आती है। बोले, नवरात्र और रोजे की वजह से बिक्री भी हल्की हो रही है। केवल 700 से 800 का माल बिक रहा है, जो 1500 से 2000 का बिकता था। ऐसे में मजदूरी निकलना मुश्किल हो रहा है।

    वहीं, चक महमूद के निवासी जलजीरा विक्रेता राकेश बताते हैं कि नींबू डालकर जलजीरा का एक गिलास 15 रुपये और बिना नींबू के दस रुपये का बेच रहे हैं, जबकि पहले केवल दस रुपये का एक गिलास जलजीरा बेचते थे।

    ठंडाई और रूहआफ्जा पर भी महंगाई

    नींबू के साथ ही ठंडाई और रूहआफ्जा पर भी महंगाई छाई है। रूहआफजा की जिस बोतल पर पहले 150 रुपये एमआरपी मुद्रित थी, अब बढ़कर 160 रुपये कर दी गई है। इसके साथ ही मिश्राम्बू की ठंडाई की बोतल पर 15 रुपये एमआरपी बढ़ाकर 325 रुपये कर दी गई है। दुकानदार किशोर बताते हैं कि अधिकांश पेय पदार्थ महंगे हो गए हैं।