Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: बरेली में हत्यारोपित पति की धमकी से कांपी पत्नी, बोला- सास जैसा करूंगा तेरा हाल

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 11:58 AM (IST)

    Neelam Murder Case सीएम याेगी आदित्यनाथ के पास पहुंच चुके सास की हत्या के मामले में हत्याराेपित पति की धमकी से पत्नी कांप गईं। आरोप है आरोपित ने पत्नी को सास जैसा हाल करने की धमकी दी है। जिसके बाद हत्यारोपित का दुस्साहस बढ़ते नजर आ रहा हैं।

    Hero Image
    Bareilly News: बरेली में हत्यारोपित पति की धमकी से कांपी पत्नी, बोला- सास जैसा करूंगा तेरा हाल

    बरेली, जागरण संवाददाता। Neelam Murder Case: सीएम याेगी आदित्यनाथ के पास पहुंच चुके सास की हत्या के मामले में हत्याराेपित पति की धमकी से पत्नी कांप गईं। आरोप है आरोपित ने पत्नी को सास जैसा हाल करने की धमकी दी है। जिसके बाद हत्यारोपित का दुस्साहस बढ़ते नजर आ रहा हैं। चर्चित नीलम मर्डर केस में पीड़िता ने धमकी मिलने के बाद मामले की शिकायत सीधे इज्जतनगर पुलिस से की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडिता मनी सक्सेना का आरोप है कि हत्यारोपित ने शनिवार को पत्नी को वाट्स-एप काल कर धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा तुम्हारी मां जैसा हाल करूंगा। तुम्हें भी निपटा के ही मानूंगा। इसी के बाद नीलम की बेटी मनी सक्सेना इज्जतनगर थाने पहुंची। पूरा घटनाक्रम बताया और आरोपित की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

    बीते 25 सितंबर को नीलम सक्सेना की आरोपित मनमोहन सिंह ने कार से कुचलकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपित कार छोड़कर भाग खड़ा हुआ था। मनी ने आरोपित मनमोहन सिंह उसकी महिला मित्र साक्षी शुक्ला व नैना कश्यप के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी लिखाई थी।

    आरोपित नहीं पकड़ा गया तो मनी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की। लखनऊ से पूरे घटनाक्रम के बारे में अफसरों से जानकारी ली गई। फिर भी हत्यारोपित हत्थे नहीं चढ़ा तो मनी खुद लखनऊ पहुंच गई। मुख्यमंत्री से शिकायत की। इसी के बाद आरोपित को पकड़ने के लिए एसओजी भी लगा दी गई लेकिन, हत्यारोपित मनमोहन सिंह अब तक फरार है।