Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्ची के पैदा होने पर पत्नी को अस्पताल में छोड़कर चला गया पति, बेटी को ले गया साथ

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:34 PM (IST)

    बरेली में एक महिला को बेटी होने पर उसके पति ने अस्पताल में छोड़ दिया। मायके वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और पत्नी के इलाज का खर्चा न उठाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि ससुराल वाले 10 लाख रुपये दहेज मांग रहे थे और बेटी के जन्म के बाद पति बच्चे को लेकर भाग गया।

    Hero Image
    बेटी पैदा होने पर पत्नी को अस्पताल में छोड़ गया पति। जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली। महिला ने बेटी को जन्म दिया तो पति पत्नी को अस्पताल में ही छोड़कर बेटी को लेकर चला गया। मायके वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और पत्नी के उपचार का खर्चा नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए बारादरी थाना में प्राथमिकी लिखाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजीपुरा निवासी रोशन लाल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने करीब तीन वर्ष पहले अबेटी प्रीति की शादी बारादरी के नवादा शेखान निवासी अरुण मौर्य से की थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति अरुण मौर्य, सास कुंती देवी, ससुर भगवान दास, ननद शालू व अंजली और देवर अभिषेक दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

    ससुराल वालों ने लगाया दहेज मांगने का आरोप

    ससुराल वाले दहेज में 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। चार अगस्त को बेटी ने बेटी को जन्म दिया। हालत बिगड़ने पर उन्होंने बारादरी थाना क्षेत्र के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, उसका पूरा खर्चा भी उठाया।

    13 अगस्त को पति अरुण मौर्य अस्पताल पहुंचे और बिल चुकाए बिना नवजात बेटी को अपने साथ ले गए, इसके बाद उनकी बेटी की हालत और बिगड़ गई। वर्तमान में उनकी बेटी मेडिकल कालेज के आइसीयू में भर्ती है। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है।