Bareilly News: Expert बाेले- नए Labor Code से आसान होगा व्यवसाय, बढ़ेगी श्रमिकों की कार्यक्षमता
Rohilkhand Management Association News नए लेबर कोड से व्यवसाय आसान हाे जाएगा।कार्य करने की क्षमता भी बढ़ेगी।यह कहना है एच आर एक्सपर्ट का।जिन्होंने रुहेलखंड मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से आयोजित एचआर कान्क्लेव में अपने विचार व्यक्त किए।

बरेली, जागरण संवाददाता। Rohilkhand Management Association News: रुहेलखंड मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से शनिवार रात एचआर कान्क्लेव (HR Conclave) का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने नए लेबर कोड (Labor Code) आने के बाद होने वाले फायदों के बारे में बताया। कहा, इससे ईज आफ डूइंग बिजनेस में देश की गति और बढ़ेगी। इसके साथ ही रोजगार सृजन होगा और श्रमिकों की कार्यक्षमता में भी बढ़ोतरी होगी।
परसाखेड़ा स्थित बीएल एग्रो (BL Agro) के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ इंडस्ट्रियल रिलेशन विशेषज्ञ एसआर राय एवं सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया के एडिशनल एडवोकेट रविंद्र रायजादा ने किया। एसआर राय ने कहा कि लेबर कोड में मजदूरों एवं कर्मचारियों को नए तरीके से परिभाषित किया गया।
इसमें सभी स्तर के कर्मचारियों को इसमें कवर किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा एक फ्लोर वेज निर्धारित किया जाएगा। किसी भी राज्य सरकार द्वारा इस फ्लोर में मिनिमम वेज नहीं रखे जाएंगे साथ ही महिला पुरुष को एक सा काम करने पर एक समान वेतन का प्राविधान होगा।
सुप्रीम कोर्ट के एडिशनल एडवोकेट रविंद्र रायजादा ने नये लेबर कोड के आइआर कोड्स के बारे में कहा कि नए कोड्स में वर्कर को परिभाषित किया जाएगा। उद्यमियों को लंबे समय तक फिकस्ड टर्म एंप्लायर्स रखने का अधिकार होगा साथ ही 300 वर्कर होने तक भी छंटनी करने की आवश्यकता नहीं होगी।
कार्यक्रम में रुहेलखंड मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. मनीष शर्मा, घनश्याम खंडेलवाल, नीरज सक्सेना, एके राय, दिनेश मिश्रा, राजेश गुप्ता, राहुल जौहरी, मिथुन शर्मा, कदीर अहमद, अनिल सिंह समेत वाडीलाल, कोका कोला, इफ्को, रामाश्यामा पेपर मिल, डीएसएम पालीफ्लेक्स, केसर शुगर, द्वारिकेश शुगर, ओरिएंटल अरोमेटिक्स, सुपीरियर इंडस्ट्रीज, समेत अन्य कंपनियों के लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।