बरेली में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से अवैध हथियार कारतूस और गोमांस बरामद हुआ है। मुठभेड़ में कुछ पुलिसकर्मी और आरोपी घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गोतस्कर बरेली शहर में सक्रिय थे।
जागरण संवाददाता, बरेली । जिले में सक्रिय गोतस्करों को पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा। आरोपितों के पास से अवैध असलहे और कारतूस भी बरामद किए। किला पुलिस के अनुसार बाकरगंज नदी के किनारे साबिर फौजी के खेत में गोवंशीय पशु के अवशेष होने की सूचना मिली।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उप निरीक्षक मनवीर सिंह की तहरीर पर किला थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई। अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत लगी पुलिस की टीमें शुक्रवार रात में गश्त कर रही थीं। पुलिस टीम ने भाग रहे चार अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिसकर्मियों को लगी गोली
इसमें वीरेन्द्र यादव, शमशुद्दीन उर्फ भूरा, मुमताज उर्फ सलमान, मोहसीन शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान अकील उर्फ पोली, अफजाल मंसूरी उर्फ बबुए, मोबीन, जमीर फरार हो गए। मुठभेड़ के दौरान आरोपित मुमताज उर्फ सलमान दाहिने पैर और मोहसीन बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस कांस्टेबल सुनील कुमार बाएं हाथ में गोली लगने से घायल हुए।
घायलों को कराया भर्ती
घायल आरोपित और पुलिसकर्मी जिला अस्पताल में भर्ती हैं। आरोपितों के पास से चार तमंचे (315 बोर), सात जिंदा कारतूस (315 बोर), दो खोखा कारतूस (315 बोर), गोकशी में प्रयुक्त सात छुरे, एक रस्सी, एक लकड़ी का पटला, करीब 50 किलोग्राम गोमांस बरामद किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।