Bareilly News : बरेली कालेज में B.Sc, B.Com के छात्रों को मिल सकता है प्रवेश का एक और मौका
Bareilly College Admission News बरेली कालेज ने प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण अभी शुरू नहीं किया है। प्रवेश समिति के मुताबिक पूर्व में प्राप्त आवेदन के ...और पढ़ें

बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly College Admission News : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय (Rohilkhand University) ने स्नातक प्रथम सत्र में प्रवेश के लिए छात्रों को एक और मौका दिया है। छात्र महाविद्यालय में प्रवेश के लिए रुवि के आनलाइन पोर्टल (Online Portal) पर पंजीकरण कराने के बाद वहां से मिलने वाले यूआरएन नंबर से संबंधित महाविद्यालय में पंजीकरण करा प्रवेश ले सकते हैं।
हालांकि अभी बरेली कालेज ने प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण अभी शुरू नहीं किया है। प्रवेश समिति के मुताबिक पूर्व में प्राप्त आवेदन के तहत ही मेरिट लिस्ट जारी की जा रही है। उनके प्रवेश के बाद रिक्त रहने वाली सीटों के लिए आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
हालांकि शनिवार तक हुए प्रवेश को देखते हुए बीएससी, बीकाम में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को एक मौका मिलना लगभग तय है। सभी विषयों में उपलब्ध सीटों की तुलना में 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) छात्रों के लिए अलग से सीटें हैं।
एक नजर अब तक हुए प्रवेश पर
विषय - कुल सीट - हुए प्रवेश - रिक्त सीट
बीए - 1840 - 1267 - 573
बीए ईडब्ल्यूएस - 184 - 71 - 113
बीकाम - 1040 - 585 - 455
बीकाम ईडब्ल्यूएस - 104 - 13 - 91
बीएससी बायो - 720 - 482 - 238
बीएससी बायो ईडब्ल्यूएस - 72 - 38 - 34
बीएससी गणित - 880 - 686 - 194
बीएससी गणित ईडब्ल्यूएस - 88 - 00 -88
महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सत्र में आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया हो रही है। पूर्व में प्राप्त आवेदनों की वरीयता सूची के मुताबिक प्रवेश होने के बाद सीट अगर खाली रहती है तो आनलाइन पोर्टल खोलकर प्रवेश लिए जा सकते हैं।- प्रो. एसी त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी बरेली कालेज
पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा
बरेली कालेज के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के छात्र-छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाया। छात्राओं ने तरह-तरह के सुंदर पोस्टर बनाए। इस दौरान पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. शकुन्तला सिंह, प्रवक्ता डा. योगेश शर्मा, डा. हलीमा खातून, डा. गणेश बाबू शर्मा एवं बीलिब व एमलिब के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
स्नातक प्रथम सत्र में प्रवेश से छूटे छात्रों को दें एक मौका
बरेली कालेज में स्नातक प्रथम सत्र में प्रवेश के लिए पहली एवं दूसरी वरीयता सूची में छूटे सभी छात्रों के लिए समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव फैज मोहम्मद एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इमरान खान ने बरेली कालेज के प्राचार्य प्रो.ओपी राय से छात्रहित में एक मौका देने के लिए आग्रह किया। प्राचार्य के न होने पर सभी ने प्रवेश समिति से इसके लिए एक छात्रों को मौका देने को कहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।