Bareilly News: CM के आदेश पर बरेली के 300 बेड हास्पिटल में तैयार हुआ 30 बेड का डेंगू डेडिकेटिड वार्ड
Bareilly Dengue News बरेली जिला अस्पताल स्थित डेंगू वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भले ही कमी आ गई हो लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 300 बेड अस्पताल में 30 बेड का डेंगू डेडिकेटेड अस्पताल तैयार हो गया है।

बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly Dengue News : बरेली जिला अस्पताल स्थित डेंगू वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भले ही कमी आ गई हो लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 300 बेड अस्पताल में 30 बेड का डेंगू डेडिकेटेड अस्पताल तैयार हो गया है।
इससे डेंगू के मरीजों को सरकारी अस्पतालों में डेंगू संक्रमितों को आसानी से भर्ती किया जा सकेगा। जिले में कोरोना संक्रमण के तेजी पकड़ने पर 300 बेड सुपरस्पेशियलिटी हास्पिटल के हस्तांतरित होने से पहले ही उसमें कोविड-19 अस्पताल के रूप में तैयार कर दिया गया था।
कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अस्पताल में 35 बेड कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित थे। लेकिन काफी समय से कोरोना संक्रमण के मरीज सामने नहीं आए। इस समय जिले में तीन मरीज कोरोना संक्रमित हैं और तीनों का घरों में रहकर इलाज कराया जा रहा है।
अब भी अस्पताल में पांच बेड का एक वार्ड कोरोना संक्रमितों के लिए सुरक्षित है। जबकि बाकी 30 बेड का डेंगू डेडीकेटेड अस्पताल बना दिया गया है, जिसमें 18 बेड जनरल वार्ड के तैयार कराए गए हैं। अस्पताल में नौ बेड सेमी प्राइवेट वार्ड और तीन बेड प्राइवेट वार्ड के तैयार कराए गए।
सुबह से ही डाक्टर अकीक खान के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तैयारियां शुरू कर दीं। अस्पताल तैयार करने के साथ नर्सिंग रूम में दवाइयां पूरी करने के साथ ही मच्छरदानी भी लगा दी गई हैं। इसके अलावा मच्छरों को मारने वाली मशीन और रिफिल को मंगवा लिया गया है।
डेंगू डेडिकेटेड अस्पताल के लिए 300 बेड अस्पताल में पहले से दो डाक्टर तैनात हैं। जबकि चार चिकित्साधिकारी और मांगे गए हैं, जिससे कि प्रत्येक आठ घंटे में दो डाक्टर तैनात रहे हैं। इसमें एक डाक्टर वार्ड और दूसरा आपातकालीन सेवा में रहेगा। इसके अलावा दो फार्मासिस्ट, दो लैब टेक्नीशियन, एक एक्सरे टेक्नीशियन और पांच वार्ड स्वीपर की मांग डेंगू डेडिकेटेड अस्पताल के लिए की गई है।
इससे जिले में डेंगू बढ़ने पर अधिकांश मरीजों को भर्ती करने की तैयारी कर ली गई है। इनसेट अस्पताल में कीटनाशक के छिड़काव और साफ-सफाई का रखा ध्यान डेंगू डेडिकेटेड अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी रखने का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
वहां पर कीटनाशक का छिड़काव कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र भेजकर सफाई व्यवस्था और कीटनाशक का छिड़काव कराने के लिए भी कहा गया।वर्जनडेंगू के लिए जिला अस्पताल में पहले से ही काफी संख्या में बेड तैयार हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार के निर्देशन में 30 बेड का डेंगू डेडिकेटेड अस्पताल तैयार हो गया है। वहां पर डाक्टरों की तैनाती कराने के साथ ही मरीजों को भर्ती करने की समुचित व्यवस्था कर ली गई है।डा. बलवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।