Bareilly: किशोर के घर पर हमले के 30 आरोपित पकड़े गए, 500 के खिलाफ लिखी गई प्राथमिकी; पुलिस पर भी किया था हमला
Bareilly News आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शीशगढ़ में हिंदू किशोर के घर धावा और पुलिस पर जानलेवा हमला उपद्रव के आरोपित 500 से अधिक मुस्लिमों पर प्राथमिकी लिख ली गई। शनिवार तड़के से शाम तक पुलिस टीमों ने वीडियो फुटेज से पहचान कर 30 आरोपितों को हिरासत में ले लिया। टिप्पणी करने के आरोपित दोनों किशोर भी पकड़े गए हैं।

जागरण संवाददाता, बरेली : आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शीशगढ़ में हिंदू किशोर के घर धावा और पुलिस पर जानलेवा हमला, उपद्रव के आरोपित 500 से अधिक मुस्लिमों पर प्राथमिकी लिख ली गई।
शनिवार तड़के से शाम तक पुलिस टीमों ने वीडियो फुटेज से पहचान कर 30 आरोपितों को हिरासत में ले लिया। टिप्पणी करने के आरोपित दोनों किशोर भी पकड़े गए हैं। हिंदू किशोर के घर हमले के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं। क्षेत्र में तनाव होने के कारण आरएएफ, पीएसी और पांच थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है।
शासन को भेजी गई रिपोर्ट
देर शाम तक डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान शीशगढ़ में सक्रिय रहे। पूरे प्रकरण की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। शुक्रवार रात हुए उपद्रव में तीन प्राथमिकी लिखी गईं। हिंदू किशोर के दादा ने प्राथमिकी लिखाई कि मुस्लिम किशोर ने इंटरनेट मीडिया पर देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उनके पोते ने इस पर प्रतिक्रिया जताई।
इसके विरोध में शुक्रवार देर रात टिप्पणी करने वाला किशोर सैकड़ों मुस्लिमों के साथ घर पर हमला करने आ गया। पत्थर व कांच की बोतलें फेंकी। वहीं, मुस्लिम पक्ष की ओर से हिंदू किशोर के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई गई कि आपत्तिजनक टिप्पणी की।
कक्षा नौ के छात्र हैं दोनों किशोर
दोनों किशोर कक्षा नौ के छात्र हैं, धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में उन्हें देर रात ही पकड़ लिया गया था। तीसरी प्राथमिकी पुलिस की ओर से हुई, जिसमें कहा गया कि अवैध असलहा, कांच की बोतलें, लोहे की राड आदि लेकर 500 से अधिक मुस्लिमों ने हिंदू किशोर का घर घेर लिया।
लोहे की राड, कांच की बोतलें मारकर दारोगा राहुल शर्मा, सिपाही प्रीत सिवाल, कपिल कुमार की हत्या का प्रयास किया। अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, मगर मुस्लिमों की भीड़ उपद्रव करती रही। इन सभी पर 7-क्रिमिनल ला एक्ट, जानलेवा हमला, उकसाने, उपद्रव, उकसाने, सरकारी काम में बाधा, लोकसेवक पर हमले की धाराएं लगाई गई हैं।
उपद्रव के आरोपितों की तलाश की जा रही है। वीडियो फुटेज से पहचान कर प्रत्येक उपद्रवी को जेल भेजा जाएगा। शीशगढ़ में स्थिति सामान्य हो रही है। इंटरनेट मीडिया पर उकसाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। - राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।