एसएसपी अनुराग आर्य के सामने खुल गई तीन दारोगाओं की पोल... विवेचना में मिली तीनों की भूमिका संदिग्ध
बरेली में एसएसपी के दर्पण अभियान के तहत विवेचना में लापरवाही बरतने वाले तीन दारोगाओं की खुली जांच की जा रही है। सुभाष नगर के पॉक्सो मामले में वादी ने गिरफ्तारी न होने की शिकायत की जिसके बाद दो विवेचकों होराम सिंह व वीरेंद्र सिंह की भूमिका संदिग्ध पाई गई। शेरगढ़ के एक अन्य मामले में भी विवेचक द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई।

जागरण संवाददाता, बरेली। एसएसपी के दर्पण अभियान के तहत विवेचना में लापरवाही करने वाले तीन दारोगाओं की जांच खुली है। सभी की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सुभाष नगर के एक पॉक्सो के मामले में वादी ने शिकायती पत्र दिया कि प्राथमिकी के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है।
विवेचना में लापरवाही, तीन दारोगाओं की खुली जांच
मामले में वादी और दोनों विवेचकों दारोगा होराम सिंह व वीरेंद्र सिंह को सुना गया तो इंस्पेक्टर सुभाष नगर व होराम की भूमिका संदिग्ध मिली। इसलिए दोनों की जांच खोली गई है। इसके अलावा शेरगढ़ के भी एक मामले में प्राथमिकी के बाद विवेचक ने आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की।
शाहजहांपुर के युवक पर बरेली में हमला
शाहजहांपुर निवासी युवक पर सेटेलाइट बस अड्डे के पास हमला किया गया। दबंगों ने मारपीट कर उनका सिर फोड़ दिया। मामले में बारादरी पुलिस ने दो लोगों को नामजद करते हुए पांच के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है। शाहजहांपुर के कोतवाली क्षेत्र निवासी फैजान ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाइयों के साथ हल्द्वानी में मजदूरी करते हैं। पांच सितंबर को वह अपने बहनोई के घर आए तो वहां पर उनके भाई ने उसकी शादी बबलू की बेटी सना से तय कर दी।
शाहजहांपुर में ही रहने का दबाव बना रहे थे
आरोप है कि सना के परिवार वाले शादी के बाद शाहजहांपुर में ही रहने का दबाव बना रहे थे, लेकिन फैजान ने इस शर्त को ठुकरा दिया। 10 सितंबर को वह अपने भाई के साथ शाहजहांपुर से बरेली आए। इसी बीच करीब दो बजे सेटेलाइट बस अड्डे पर उतरे तो वहां बबलू, अयान व तीन अज्ञात लोग भी आ गए। आरोप है कि आरोपितों ने उन्हें वहां घेरा और मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने पीटकर उनका सिर फोड़ दिया। मामले में बारादरी पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
बारादरी इंस्पेक्टर क्राइम अरविंद कुमार का कहना हैं कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।