Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में 85 करोड़ की वसूली के लिए Nagar Nigam का एक्शन, सील किए दर्जन भर से अधिक प्रतिष्ठान

    By Jagran NewsEdited By: Ravi Mishra
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 09:15 AM (IST)

    Bareilly Nagar Nigam Action News बरेली में 85 करोड़ की वसूली के लिए नगर निगम ने जो एक्शन लिया है उससे कारोबारी में खलबली मच गई हैं। नगर निगम ने पिछले ...और पढ़ें

    Hero Image
    बरेली में 85 करोड़ की वसूली के लिए Nagar Nigam का एक्शन, सील किए दर्जन भर से अधिक प्रतिष्ठान

    बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly Nagar Nigam Action News : बरेली नगर निगम (Nagar Nigam) ने सिंतबर तक छूट की समय सीमा खत्म होने के बाद बड़े बकाएदारों पर कार्रवाई तेज कर दिया है। नगर निगम ने पिछले दो दिनों में शहर के अलग-अलग हिस्सों में सीलिंग व नोटिस की कार्रवाई की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम की कार्रवाई से दो लाख से अधिक बकाएदारों में खलबली मची है। नगर निगम ने इस वर्ष 85 करोड़ रूपये हाउस (House Tax), सीवर व वाटर टैक्स (Water Tax) वसूलने का लक्ष्य रखा है।

    दाे लाख से ऊपर के बकाएदारों में खलबली

    इसके लिए चारों के जोन के कर निर्धारण अधिकारियों ने दो लाख के ऊपर के बकाएदारों पर कार्रवाई शुरु कर दी। शुक्रवार को माधोवाड़ी स्थित टाइल्स के पांच दुकानों को करीब 11 लाख रुपये का टैक्स बाकी होने पर सील कर दिया गया। इसके बाद टीम ने रामपुर गार्डन में 2.58 लाख रुपये का हाउस टैक्स बाकी होने पर पांच दुकानों को सील कर दिया गया।

    सीलिंग की कार्रवाई देख कारोबारी ने मांगी माेहलत

    2.66 लाख का टैक्स बकाया होने पर सीलिंग की कार्रवाई होता देख एक दुकानदार ने कुछ घंटों की मोहलत मांगी और नगर निगम में पहुंचकर टैक्स जमा करने की बात कही। इसके बाद टीम ने दुकानदार से 1.30 लाख का बकाया जमा कराया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी महातम यादव ने बताया कि सिंतबर तक टैक्स में छूट दी गई थी। इसके बाद भी कई बड़े बकायेदारों ने नहीं जमा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

    कार्रवाई के बाद बकाया जमा करने को दौड़े बकाएदार

    अधिकारियों के अनुसार अब तक करीब 30 करोड़ लक्ष्य वसूला जा चुका है। सीलिंग की कार्रवाई के बाद कई बकाएदार अपने घर व दुकानों को खोलवाने के लिए नगर निगम पहुंचते रहे। वहीं कुछ लोग जनप्रतिनिधियों से भी सिफारिश कराते रहे। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी महातम यादव के अनुसार बिना बकाया जमा किए सीलिंग नहीं खोलने के निर्देश दिए गए हैं।