Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार ने शपथ लेने के बाद कहा 'जय हिंदू राष्ट्र', सदन में मचा बवाल; VIDEO

    Updated: Tue, 25 Jun 2024 05:00 PM (IST)

    बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार ने आज संसद में शपथ लिया। शपथ लेने के बाद गंगवार ने ऐसा कुछ बोल दिया कि सदन में बवाल मच गया। बरेली एमपी के इस कथन के बाद विपक्ष ने उन्हें घेर लिया और संविधान विरोधी बताया। इससे पहले ओवैसी के जय फिलिस्तीन बोलने पर बवाल मचा था और तरह-तरह के आरोप लगाए गए थे...

    Hero Image
    संसद में ये क्या बोल गए बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार

    डिजिटल डेस्क, बरेली। बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार ने आज 18वीं लोकसभा सत्र के दूसरे दिन संसद में लोकसभा सदस्य के रूप में हिंदी में शपथ ली। शपथ लेने के बाद जाते-जाते उन्होंने ऐसा नारा लगा दिया जिससे सदन में हलचल मच गई। शपथ लेने के बाद गंगवार ने 'जय हिंदू राष्ट्र' बोल दिया। गंगवार के इस नारे के बाद विपक्ष बरस पड़ा और विपक्षी सांसदों ने संसद में हंगामा शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्ष ने इसे संविधान विरोधी कृत्य बताया है। इससे पहले ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारे ने विवाद पैदा कर दिया था।

    ओवैसी के जय फिलिस्तीन नारे पर भी मचा था बवाल

    ओवैसी के जय फिलिस्तीन बोलने के बाद भी विपक्ष ने तरह-तरह के आरोप लगाए। ओवैसी को लेकर कहा गया था कि संविधान, लोकतंत्र की दुहाई देने वाले ओवैसी की निष्ठा सिर्फ अपने कौम के प्रति है। ओवैसी ने आज देश की संसद में फिलिस्तीन का जयकारा लगाकर अपनी वफादारी स्पष्ट कर दी। ओवैसी, जिस देश का नमक खा रहे हैं, जिस देश की संसद में खड़े हैं। ओवैसी जैसे लोग अपने समाज और देश के नाम पर कलंक समान हैं।

    यह भी पढ़ें- UP News: राहुल गांधी को संसद में शपथ लेता देख प्रियंका गांधी ने जाहिर की खुशी, बोलीं- बहुत खुशी हुई, इस नजारे को भूल नहीं सकती

    comedy show banner
    comedy show banner