Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम खां को लेकर मुलायम पर बरसे बरेली के मौलाना, बोले- अब नहीं रह गया मुसलमानों से कोई वास्ता

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2022 06:12 PM (IST)

    Bareilly Maulana Shahabuddin Razvi Letter दरगाह आला हजरत से जुडे़ मौलाना शहाबुद्दीन सपा मुखिया पर जमकर बरसे।उन्होंने खत लिखकर मुलायम से आजम खां की रिहाई को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की।इसके साथ ही उन्हे पुराने दिन भी याद दिलाए।

    Hero Image
    आजम खां को लेकर मुलायम पर बरसे बरेली के मौलाना, बोले- अब नहीं रह गया मुसलमानों से कोई वास्ता

    बरेली, जेएनएन। Bareilly Maulana Shahabuddin Razvi Letter : विधानसभा चुनाव से समाजवादी पार्टी के खिलाफ आग उगलने वाले बरेली के माैलाना शहाबुद्दीन मुलायम सिंह यादव पर बरस पड़े। उन्होंने मुलायम सिंह यादव पर अपना गुस्सा पत्र के जरिए व्यक्त किया। जिसमें उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से आजम खां की रिहाई को लेकर तल्ख सवाल पूछा है। उन्होंने मुलायम सिंह यादव से पूछा है कि आखिर आजम खां के मामले में वह चुप्पी क्यों साधे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या नहीं रह गया मुसलमानों से कोई वास्ता

    मुस्लिमों से सपा छोड़ने की अपील करने वाले आल इंडिया तंजीम उलमा ए इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुलायम सिंह यादव को पुराने दिन याद दिलाए। उन्होंने कहा कि आपको आजम खां ने ही मौलाना मुलायम की उपाधि से नवाजा था। यदि अब भी आजम खां के मामले में यह चुप्पी नहीं टूटी तो वह मानेंगे कि आपका मुसलमानों के मुद्दों से कोई वास्ता नहीं रह गया है।

    झाेली फैलाकर मांगे वोट, विपत्ति पर छोड़ा अकेला

    उन्होंने याद दिलाते हुए बताया कि अखिलेश यादव के पहले चुनाव से लेकर उनके मुख्यमंत्री बनने तक आजम खां ने गांव-गांव जाकर झोली फैलाकर वोट की भीख मांगी थी। उन्होंने पत्र में लिखा कि बड़े अफसोस की बात है कि जब उन पर यानी आजम खां पर विपत्ति आई तो सपा ने उन्हें अकेला छोड़ दिया।

    बोले नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद, नहीं की आजम की बात

    उन्होने कहा कि वह प्रदेश के मुसलमानों का दर्द इस खत के जरिए व्यक्त कर रहे है। आप संसद सदस्य हैं। आपने सदन में नरेंद्र मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री बनने पर उनको बधाई दी। लेकिन सदन में आपने कभी आजम खां की रिहाई के लिए आवाज नहीं उठाई।मौलाना ने लिखा। नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बन गए। आपके उनसे संबंध भी अच्छे है। आप आजम खां की रिहाई के लिए प्रधानमंत्री से बात करें।