शख्स की क्या चीज हो गई चोरी जो ओवरहेड टैंक पर गया चढ़, मची अफरा-तफरी
बरेली के जिला महिला अस्पताल से बाइक चोरी होने पर एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। वह अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराने आया था। युवक ने अस्पताल प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज दिखाने का अनुरोध किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस के जाँच और कार्रवाई के आश्वासन के बाद वह नीचे उतरा। युवक के अनुसार उसका घर बाकरगंज में है।

जागरण संवाददाता, बरेली। जिला महिला अस्पताल से बाइक चोरी होने के बाद एक युवक ओवरहेड टैंक पर चढ़ गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। वह पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराने आया था। अस्पताल प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
शुक्रवार को अरविंद पानी की टंकी पर चढ़ गया, जिससे अस्पताल प्रशासन और तीमारदारों में खलबली मच गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस और आसपास के लोग अरविंद को समझाने का प्रयास करने लगे। जब पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर अरविंद नीचे उतरे। अरविंद के परिवार वालों ने बताया कि उनका घर किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।