Bareilly Unlock News : बरेली भी हुआ अनलॉक, सोमवार सुबह से खुल जाएंगे बाजार
Bareilly Lock Unlock News संक्रमण से तेजी से उभरते मरीजों के आंकड़ों में बरेली के खुलने का रास्ता अब साफ हो गया है। जनपद में कोरोना सक्रिय केस अब छह सौ से कम हो गए हैं। इस पर जिले से लॉकडाउन की पाबंदियां हटाने के आदेश हो गए हैं।

बरेली, जेएनएन।Bareilly Lock Unlock News : कोरोना संक्रमण से तेजी से उभरते मरीजों के आंकड़ों केे चलते अब जिले में सक्रिय केस छह सौ से कम हो गए हैं। इसके आधार पर बरेली भी अनलॉक हो गया है। शासन से बाजार खोलने के आदेश कर दिए गए हैं। हालांकि शनिवार और रविवार को वीकेंड बंदी रहेगी। इसके चलते बाजार सोमवार को ही खुल सकेंगे।
टाइमिंग सुबह सात से शाम सात होगी : शनिवार और रविवार वीकेंड कर्फ्यू लागू होगा। इसलिए अब सोमवार को ही बाजार खुलेंगे। शासन की गाइडलाइन के अनुसार बाजार खुलने की टाइमिंग सुबह सात से शाम सात बजे होगी। इसके बाद नाइट कर्फ्यू सख्ती से लागू कराया जाएगा।डीएम नितीश कुमार ने बताया कि सोमवार से बाजार खोलने पर विचार किया जा सकता है। अब एक हफ्ते में ठीक होने वाले मरीजों का रिव्यू कर रहे है। इसी आधार पर फैसला किया जाएगा।
व्यापरियों ने जताई खुशी: सरकार के बाजार खोलने के आदेश के बाद बरेली के व्यापरियों ने खुशी जताई है। हालांकि बाजार दो दिन बाद यानी सोमवार को ही खुल सकेंगे। व्यापरियों का कहना है कि एक महीने से ज्यादा बाजार बंद रहा है। अब जब कोरोना के सक्रिय केस छह सौ से कम हो गये हैं तो बाजार खोलने के आदेश जारी हुए हैं। हालांकि अभी दो दिन और इंतजार करना होगा। क्योंकि वीकेंड बंदी लागू है। इसलिए सोमवार से बाजार खुलेंगे। व्यापार संगठनों ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि दुकानें खोलने के साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन जरूर करें। लोगों से भी अपील की है कि भीड़ न लगाएं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।