Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बरेली-काठगोदाम पैसेंजर ट्रेन के विस्तार को हरी झंडी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 13 Sep 2013 01:05 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरेली : बरेली सिटी स्टेशन और काठगोदाम के बीच जल्द ही पैसेंजर ट्रेन का संचालन होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम केके अटल ने रेल बजट में घोषित 55352/55351 पैसेंजर ट्रेन के काठगोदाम विस्तार को हरी झंडी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल बजट 2013-14 में घोषित पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 31 अगस्त को हो चुका है। अब नई समय सारणी के साथ ट्रेन का काठगोदाम तक परिचालन होगा। इसके लिए काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनों की समय-सारणी का विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए हैं। रेलवे का परिचालन विभाग नई समय-सारणी तैयार करने में जुट गया है। इससे सिटी में दोपहर आने वाली ट्रेन रात आठ बजे आएगी। इज्जतगर रेल मंडल के बरेली-लालकुआं ब्राडगेज पर तीन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन सात जनवरी से हो रहा है। लालकुआं-काठगोदाम के बीच ट्रेन संचालन न होने के कारण उत्तराखंड-रुहेलखंड के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। नए डीआरएम चंद्र मोहन जिंदल ने प्रयास कर बरेली-काठगोदाम ट्रेन के प्रस्ताव को मंजूरी दिलाई है।

    चार जोड़ी ट्रेन का संचालन

    बरेली-लालकुआं के बीच 55335 पैसेंजर ट्रेन सुबह 06:05, 55347 दूसरी ट्रेन 11.00 और 55349 तीसरी ट्रेन शाम 05:15 बजे तथा लालकुआं स्टेशन से पहली ट्रेन 55348 सुबह 07:20, दूसरी ट्रेन 55350 दोपहर दो और 55336 शाम 07:45 बजे रवाना होती थी। अब लालकुआं से सुबह 09:10 बजे रवाना होने वाली नई ट्रेन 55352 और सिटी स्टेशन से दोपहर दो बजे जाने वाली 55351 पैसेंजर ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया जाएगा।

    वर्जन ----

    बरेली-काठगोदाम के बीच ट्रेन विस्तार को मंजूरी मिल चुकीं है। जल्द ही बरेली जंक्शन से ट्रेनों का परिचालन हो। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

    -चंद्र मोहन जिंदल, डीआरएम

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर