Bareilly Junction Security News : जागा रेल प्रशासन, सही कराए बरेली जंक्शन के कैमरे और लगेज स्कैनर
Bareilly Junction Security News लखनऊ में आंतकियों के पकड़े जाने के बाद रेलवे अलर्ट मोड में तो आया।लेकिन बरेली जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था खराब सीसीटीवी कैमरे और लगेज स्कैनर के भरोसे चल रही थी। जिसकी ओर दैनिक जागरण ने रेल प्रशासन का ध्यान खबर के जरिए आकर्षित कराया था।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Junction Security News : लखनऊ में आंतकियों के पकड़े जाने के बाद रेलवे अलर्ट मोड में तो आया।लेकिन बरेली जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था खराब सीसीटीवी कैमरे और लगेज स्कैनर के भरोसे चल रही थी।जिसकी ओर दैनिक जागरण ने रेल प्रशासन का ध्यान भगवान भरोसे सुरक्षा, खतरे में जान वाली डिजिटल खबर के जरिए आकर्षित कराया था। जिसके बाद सुरक्षा के लिहाज से जागे रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरों और लगेज स्कैनर को ठीक कराने में जुट गया है। गाैरतलब है कि बिहार के दरभंगा स्टेशन पर मिले पार्सल बम और लखनऊ में अलकायदा के आतंकियों का नेटवर्क और उनकी साजिश सामने आने पर रेलवे ने अलर्ट जारी किया था।
बुधवार को जंक्शन के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगी लगेज स्कैनर मशीन को सुधारने का काम शुरू किया गया। यह मशीन महीनों से खराब पड़ी थी। मशीन के जरिए स्टेशन आने वाले यात्रियों के सामान को स्कैन किया जाता है। मशीन खराब होने के बाद आरपीएफ के अधिकारियों ने संबंधित विभाग को पत्र लिखकर इसे ठीक कराए जाने के लिए कहा था। लेकिन महीनों तक लगेज स्कैनर मशीन ठीक नहीं हो सकी। बुधवार को जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद रेलवे अधिकारियों की नींद टूटी। इसके बाद आनन फानन दिल्ली की टीम बरेली पहुंची और स्कैनर को ठीक कराया गया। वहीं यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चैक कर उन्हें ठीक किया जा रहा है। थाना प्रभारी जीआरपी विजय कुमार राणा ने बताया कि सुरक्षा बंदोबस्त एकदम दुरुस्त है। सीसीटीवी कैमरे कुछ खराब थे, उन्हें सही कराया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।