Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख्वाजा के दीवानों को बरेली से मिलेगी स्पेशल ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 02 May 2014 07:29 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरेली : हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के अकीदतमंद कुल शरीफ में सुकून के साथ शिरकत कर सकेंगे। रेलवे ने अकीदतमंदों की सहूलियत को अजमेर-बरेली जंक्शन के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। उर्स स्पेशल ट्रेन पांच मई की रात जंक्शन से रवाना होगी, जो कुल शरीफ से पहले अजमेर पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुल्ताने हिंद हजरत मोईनुद्दीन हसन चिश्ती, अजमेर का कुल शरीफ छह मई को होगा। इसमें बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर के साथ ही रुहेलखंड से बड़ी संख्या में अकीदतमंद शिरकत करने पहुंचते हैं। इस बार रेलवे ने अजमेर जंक्शन से 09605 उर्स स्पेशल बरेली जंक्शन को चलाई है। यह ट्रेन बरेली जंक्शन पांच मई की रात 11.05 बजे आएगी। जंक्शन से 09606 उर्स स्पेशल अकीदतमंद लेकर मात्र चालीस मिनट बाद 11.45 बजे अजमेर को रवाना होगी, जो कुल शरीफ से पहले यानी छह तारीख को दोपहर 2.10 बजे पहुंचेगी। रेलवे अफसरों ने स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर रिजर्वेशन की हिदायत दी है। उर्स स्पेशल ट्रेन में दस स्लीपर, तीन एसी थ्री, दो एसी टू, दो जनरल कोच और दो लगेज कोच होंगे।

    बॉक्स

    इनसे भी करें अजमेर का सफर

    जायरीन उर्स स्पेशल के साथ ही जंक्शन से प्रतिदिन सुबह 06.05 बजे रवाना होने वाली 14311 और 14313 आला हजरत एक्सप्रेस से भी अजमेर पहुंच सकते हैं। बरेली से गुजरात के न्यू भुज जाने वाली आला हजरत रात साढ़े आठ बजे अजमेर पहुंचती है। इसी तरह 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस सोमवार, बुधवार और शनिवार को जंक्शन से सुबह 08.25 बजे मिलेगी। मोतिहारी से पोरबंदर जाने वाली 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस सोमवार-मंगलवार को सुबह 08.05 बजे मिल सकेगी।